गांजा तस्करी के तार बिहार से जुड़े हरियाणा पुलिस ने की गिरफ्तारी
आरोपी बिहार से हरियाणा पहुँचता था गांजा
सुपौल, बिहार
बिहार के सुपौल जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन वार्ड 8 में गुरुवार की देर रात हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 65 के नारकोटिक्स सेल के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व आई पुलिस टीम ने त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से छापामारी कर बिहार से हरियाणा में गांजा तस्करी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक , गुप्त सूचना के आधार पर बीते 25 मार्च को मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी विंदेश्वरी मंडल के पुत्र रामप्रवेश को गुरुग्राम सेक्टर 65 की पुलिस ने एक किलो 280 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथों पकड़ा था।जिसके पास से बरामद गांजा को जब्त कर केस दर्ज कर जब रामप्रवेश से कड़ाई से पूछताछ किया तो आरोपी रामप्रवेश ने अपने बयान में गुरुग्राम पुलिस से बताया कि उसे डेढ़ किलो गांजा प्रदीप कुमार ने बेचा था,जो गांजा की डिलेवरी देकर वापस अपने घर बिहार चला गया हैं।
छापामारी दल में शामिल अपराध शाखा सिकंदरपुर गुरुग्राम सेक्टर 65 हरियाणा के एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि वे लोग गुरुग्राम एंटी नारकोटिक्स सेल से हैं और बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन वार्ड नंबर 8 निवासी वीरेंद्र मंडल के पुत्र प्रदीप कुमार हमारे यहां गुरुग्राम में बीते मार्च महीने में गांजा सप्लाई करके आया था,ये हमारा मुजरिम है हमलोग इसेगिरफ्तार कर ले जा रहे हैं ।उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है जबकि प्रदीपदूसरा आरोपी है। इनके गैंग में दो तीन अन्य है । जो गैंग बनाकर अवैध रूप से गुरुग्राम सेक्टर 65 में गांजा सप्लाई का धंधा करते है।
थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि गुरुग्राम से अब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय पुलिस टीम आई थी,जिसमें एएसआई प्रवीण कुमार,कांस्टेबल रविशंकर और कॉन्स्टेबल अनिल कुमार शामिल थे। टीम आरोपी प्रदीप कुमार को अपने साथ गुरुग्राम
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List