भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई

विवेक शर्मा ब्युरो टूण्डला

टूण्डला-

मंगलवार को सायं 5 बजे दीपा चोराहे टूण्डला से  सुभाष चौराहा टूण्डला तक भारतीय सैनिकों के शौर्य, पराक्रम के सम्मान में विशाल एवं भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह एवं टूण्डला विधायक प्रेमपाल धनगर जी रहे। तिरंगा यात्रा हाथ में लेकर यात्रा की शुभारंभ किया।  तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक के बैनर तले आयोजित की गई। तिरंगा यात्रा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और सशस्त्र बलों की तस्वीरों का उपयोग किया गया।यह यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' की ऐतिहासिक सफलता को नमन करने और वीर सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।'इस गौरवपूर्ण अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत जनसैलाब ने शौर्य, सम्मान और एकता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह तिरंगा यात्रा  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत की सैन्य नीति और सीमाओं की सुरक्षा के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

विशाल तिरंगा रैली में हाथ में तिरंगा लिए शामिल हर नागरिक के मन में यही भाव था- "भारतीय सेना आगे बढ़ो, देश आपके साथ है"। हमारे वीर जवानों ने जिस तरह आतंकवादियों और उनके पनाहगारों को सबक सिखाया, उस पर 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है। यात्रा में हम सेना के साथ और ऑपरेशन  सिंदूर के साथ राष्ट्र का एक बड़ा बैनर लेकर विद्यालयों के छात्रों व प्रबुद्धजनों ने संचालन किया। यात्रा में भारत की जीत सशस्त्र बलों की सुरक्षा, सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने हेतु, पाकिस्तान और उसकी सेना की निंदा करने वाली तख्तियों का इस्तेमाल किया गया। तिरंगा यात्रा में 100 मीटर  का तिरंगा लेकर सेवानिवृत्त फौजी, बृहद स्तर पर समाजसेवी,  पूर्व सैनिकों,  प्रबुद्ध जन , सामाजिक कार्यकर्ता , महिलाएं  सभी की उपस्थिति रही। यात्रा शांतिपूर्ण, अनुशासित, संगठित, व उत्साह से भरी रही। उद्घोषणा वाहनों से देशभक्ति के गीत बजाए गए, व देशभक्ति के नारे भी लगाए गए। 


यह यात्रा हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का माध्यम है। तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से टूण्डला चेयरमैन भंवर सिंह, दिनेश गुप्ता हनुमंत बघेल, नीलम दिवाकर, योगेंद्र सिंह चौहान, डॉ अमित गुप्ता, आकाश शर्मा, हरीश चौधरी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन जैन, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विनोद पाल सिंह, महावीर सिंह, देवेंद्र बेनीवाल, पूरन निषाद,  निषादजुबीन भारद्वाज, दीपक ठैनुआ, गौरव सिसोदिया, प्रदीप जैन, विनोद बाबू, गुड्डन श्रीवास्तव, कोमल वाल्मीकि, अनंत प्रताप सिंह, शशांक प्रताप सिंह, डॉ अतुल, नरेंद्र सिंह,मुकेश धामा, महिपाल निषाद, देवांशू भारद्वाज, आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel