फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का प्रचार-प्रसार कर लोगों से एडवांस में पैसा लेकर टिकट बुक न कर ठगी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,।

 31,060/- रूपये बैक अकाउण्ट में फ्रीज व कब्जे से 01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 कीपैड मोबाइल, 01 एयरटेल सिम कार्ड, 01 डोंगल, 05 डेबिट कार्ड बरामद।

फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का प्रचार-प्रसार कर लोगों से एडवांस में पैसा लेकर टिकट बुक न कर ठगी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार,।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में  साइबर क्राइम थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0-17/2025 धारा-318(4)/319(2) भा0न्या0सं0 व 66(सी)/66(डी) आई0टी0 एक्ट से सम्बन्धित फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का प्रचार-प्रसार कर लोगों से एडवांस में पैसा लेकर टिकट बुक न कर ठगी करने वाला अभियुक्त हरिओम साहू पुत्र स्वामी साहू निवासी नौगवां पोस्ट बेलसारा तहसील करछना थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज को साइबर क्राइम थाना व साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन, 01 कीपैड मोबाइल, 01 एयरटेल सिम कार्ड, 01 डोंगल, 05 डेबिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया तथा 15 विभिन्न खातों से कुल 31,060/- रूपये बैक अकाउण्ट में फ्रीज कराया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के पश्चात नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
 
 

 घटना का संक्षिप्त विवरण-

 
 प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाले संदिग्ध मोबाइल नम्बरों के जांच के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त हरिओम साहू उपरोक्त द्वारा अपने फेसबुक आई0डी0 पर रेलवे टिकट बुकिंग कराने के लिए प्रचार प्रसार पोस्ट प्रसारित कर टिकट बुकिंग करने के नाम पर आम नागरिकों से एडवांस रूपया लेकर उन्हें टिकट नहीं उपलब्ध कराया जाता था तथा आम नागरिक जब अपने दिये गये रूपयों को वापस करने हेतु कहते थे तो अभियुक्त द्वारा उनका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया जाता था । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा कुल 21 लोगों से 49,200/- रूपये का साइबर फ़्रॉड किया गया था, जिसमें साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा 15 संलिप्त बैंक एकाउंट्स को फ्रीज करते हुए 31,060/- रूपये को होल्ड पर कराया गया है ।
 
          उल्लेखनीय है कि प्रतिबिंब पोर्टल (Pratibimb Portal) एक अत्याधुनिक साइबर अपराध निगरानी और विश्लेषण प्रणाली है, जिसे भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) और झारखंड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। जब कोई साइबर अपराध की शिकायत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 या National Cyber Crime Reporting Portal पर दर्ज की जाती है, तो सम्बंधित मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण प्रतीबिंब में दर्ज होते हैं । यह पोर्टल इन नंबरों की भौगोलिक स्थिति (Geo-mapping) करता है, जिससे अपराधियों की वास्तविक लोकेशन का पता चलता है । उक्त जानकारी के आधार पर संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच की जाती है 
 
               गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त हरिओम साहू उपरोक्त द्वारा स्वयं के मोबाइल नम्बर को दर्ज करके फेसबुक आई0डी0 बनायी गयी थी तथा टिकट बुक करने के लिये समय-समय पर प्रचार-प्रसार हेतु फेसबुक आई0डी0 पर पोस्ट डाला जाता था, जिसे देखकर लोगों द्वारा अभियुक्त उपरोक्त से सम्पर्क किया जाता था । अभियुक्त हरिओम साहू उपरोक्त द्वारा उनसे टिकट बुक करने के नाम पर एडवांस में पैसे मांगा जाता था और अपने बैंक खाते में पैसा मंगा कर उन लोगों के मोबाइल नम्बर को अपने मोबाइल फोन पर ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता था ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel