योगासन की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका-परियोजना निदेशक

योगासन की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका-परियोजना निदेशक

अम्बेडकरनगर

डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अम्बेडकरनगर के तत्वाधान में तृतीय डिस्ट्रिक्ट योगासन चैंपियनशिप संत द्वारिका प्रसाद पी0जी0 कालेज कोटवा मोहम्मदपुर अम्बेडकरनगर में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर एवं  रिदमिक पेयर की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में योग के प्रति अधिक उत्साह दिखाई दिया। एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया की अम्बेडकरनगर के ग्रामीण अंचल में अध्ययन करने वाले तमाम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य स्तर और नेशनल लेवल पर जनपद की तरफ से पदक प्राप्त कर सकते हैं और जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं।

Screenshot_2025-05-18-20-29-45-44_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

फिलहाल जनपद में "योग ही जीवन है" के मूल मंत्र को सामने रखते हुए पूरे जनपद को योग से जोड़ा जा रहा है, और आगामी योग दिवस 21 जून को भी जनपद में योगासन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह के द्वारा किया गया

जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही सशक्त राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। समापन एवं पुरस्कार वितरण जनपद के परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया उनके साथ आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षका डॉ रेखा सिंह जी मौजूद रही जिनके द्वारा योगासन खेल के माध्यम से संपूर्ण मानवता और राष्ट्र के कल्याण की मूल भावना को समाहित करते हुए कल्याण की बात कही गई। परियोजना निदेशक द्वारा प्रतिभावान बच्चों के विकास हेतु संगठन को निरंतर कार्य करने के संबंध में प्रोत्साहित किया एवं खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर हरीश वर्मा व स्टाफ का प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर योगासन एसोसिएशन के अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, सूर्यभान सिंह संरक्षक, राजेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, कमलेश वर्मा, प्रशिक्षक अशोक पासवान, योगशिक्षक विकास तिवारी, आदित्य गुप्ता, हवलदार सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय समाजअम्बेडकरनगर, प्रदीप दूबे सहायक विकास अधिकारी, बांकेलाल मौर्य, हरिशंकर वर्मा, आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel