अवैध दबंगई से पीड़ित महिला की गेहूं की फसल में लगाई गई आग, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

अवैध दबंगई से पीड़ित महिला की गेहूं की फसल में लगाई गई आग, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

कादीपुर, सुलतानपुर।
 
थाना कोतवाली कादीपुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया गांव में दबंगई की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ भूमि विवाद में एक महिला की खड़ी गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया गया। प्रकरण में पीड़ित महिला पुष्पा देवी पत्नी पन्नालाल ने कादीपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
 
पीड़िता के अनुसार, उसने करिया सुत मेढ़ई निषाद से ग्राम मुस्तफाबाद सरैया स्थित गाटा संख्या 19 व 134 की जमीन का विधिवत बैनामा कराया था, जो दाखिल खारिज भी हो चुका है। तभी से उक्त जमीन पर उसका कब्जा है और वह नियमित खेती करती चली आ रही हैं। इसी भूमि पर इस वर्ष उसने गेहूं की फसल बोई थी।
 
पीड़िता ने बताया कि उक्त जमीन से संबंधित मामला तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन था, जिसमें दिनांक 24 मार्च 2025 को उसके पक्ष में आदेश भी पारित हो गया।
 
इसके बावजूद विपक्षी मग्घू पुत्र टिहरी निवासी मुस्तफाबाद सरैया ने फसल काटने से रोका और लगातार दबंगई कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, दिनांक 12 मई 2025 की रात लगभग 9 बजे विपक्षी ने खेत में घुसकर उसकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। जब वह खेत पहुँची तो उसने विपक्षी को भागते देखा।
 
पीड़िता ने थाना कादीपुर में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा देने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel