अरमापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण : 3 गिरफ्तार 

अभियुक्तों को मय लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार

अरमापुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण : 3 गिरफ्तार 

कानपुर।
 
प्रभारी निरीक्षक अरमापुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना अरमापुर पर पंजीकृत मुकदमा धारा 309 (6) बीएनएस के सफल अनावरण, लूटे गये माल की बरामदगी व अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
 
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा त्रिनेत्र कैमरों की मदद से 12 मई की रात्रि चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कालपी रोड पर पीजी कालेज वाले कट से गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र मुकेश सिंह निवासी कलकपुरवा भीमसेन थाना सचेंडी कानपुर नगर उम्र करीब 22 वर्ष,  विशाल पुत्र सुभाष निवासी कच्ची मढैया एम० ब्लाक जयप्रकाश नगर थाना रावतपुर कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष,  वसीम खान पुत्र स्वर्गीय मोहर्रम अली निवासी कुम्हार मंडी राहुल स्वीट्स हाउस के पीछे थाना काकादेव कानपुर नगर उम्र करीब 20 वर्ष, को मुकदमे से संबंधित माल समेत गिरफ्तार किया है।
 
                 मुकदमा में एक अन्य अभियुक्त अश्वनी उर्फ कल्लू पुत्र मनीष निवासी जय प्रकाश नगर कच्ची मढैया थाना रावतपुर कानपुर नगर का नाम भी प्रकाश मे आया है जिसकी तलाश, गिरफ्तारी हेतु गठित टीम को पुनः रवाना किया गया है। अभियुक्तों से बड़ी संख्या में मोबाइल, मोबाइल चार्जर, मोबाइल बैटरी बरामद हुई हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel