साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस की पहल, सिम विक्रेताओं संग जागरूकता बैठक

थाना प्रभारी ने सिम विक्रेताओं को पढ़ाया फर्जी सिम के दुष्परिणाम का पाठ, दिया निर्देश

साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस की पहल, सिम विक्रेताओं संग जागरूकता बैठक

ओबरा क्षेत्र के दुकानदारों को नसीहत

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा /सोनभद्र-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार, जिले में साइबर अपराधों और फर्जी सिम कार्ड के दुरुपयोग को प्रभावी ढंग से रोकने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में, शनिवार को जिले के सभी सर्किल अंतर्गत थानों पर क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा सिम कार्ड विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ विशेष जागरूकता बैठकों का आयोजन किया गया।

इन बैठकों का मुख्य लक्ष्य सिम कार्ड की बिक्री प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लाना और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल को जड़ से समाप्त करना था। ओबरा थाना परिसर में आयोजित ऐसी ही एक बैठक में, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के सभी सिम विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे प्रत्येक ग्राहक का विस्तृत विवरण एक निर्धारित प्रारूप में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। इस विवरण में ग्राहक का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, सिम एक्टिवेशन की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारियां शामिल होनी चाहिए।

IMG-20250511-WA0011

थाना प्रभारी ने सिम विक्रेताओं को साइबर धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में फर्जी सिम कार्डों के बढ़ते उपयोग के गंभीर परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने विक्रेताओं से अपील की कि वे इस खतरे को समझें और सिम कार्ड बेचते समय पूरी सावधानी बरतें। इसके अतिरिक्त, सिम डिस्ट्रीब्यूटर्स को भी अपने अधीन कार्यरत सभी खुदरा विक्रेताओं का विस्तृत रिकॉर्ड रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि वे सभी नियमों और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

इस अवसर पर, थाना प्रभारी ने सभी सिम विक्रेताओं और डिस्ट्रीब्यूटर्स से नियमों का सख्ती से पालन करने और साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया। साथ ही, आम नागरिकों से भी यह अपील की गई कि वे सिम कार्ड खरीदते समय केवल अधिकृत और विश्वसनीय विक्रेताओं से ही संपर्क करें और अपनी पहचान से संबंधित दस्तावेजों का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न होने दें।

इस महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक के दौरान एसआई राम सिंह यादव, राम लोचन यादव और अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सिम विक्रेताओं को नियमों और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा उठाया गया यह कदम निश्चित रूप से जिले में साइबर अपराधों पर नियंत्रण लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel