पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा टक्कल  हुआ गिरफ्तार 

टक्कल की गिरफ्तारी से किदवई नगर क्षेत्र में अपराध होगा कम

पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा टक्कल  हुआ गिरफ्तार 

कानपुर।
 
थाना किदवई नगर पुलिस ने आज एक मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है जब कि एक बदमाश भागने में सफल रहा है। पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है।
 
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज दिनांक 08.05.2025 को थाना किदवई नगर पुलिस द्वारा आयुर्वेदिक पार्क के सामने संदिग्ध/वांछित अपराधियों तथा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक दो पहिया वाहन पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर साइट नंबर-1 चौराहा की दिशा में भागने लगे तथा पुलिस बल पर गोली चलाने लगे। 
 
पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा टक्कल  हुआ गिरफ्तार 
 
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक अभियुक्त गोपाल उर्फ टक्कल पुत्र राम सजीवन निवासी शिवाजी पुलिया, थाना हनुमंत विहार के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त गोपाल उर्फ टक्कल, थाना किदवई नगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 87/25 धारा 305A/331(4) /317(2) BNS में वांछित था। इसके अतिरिक्त वह थाना गुजैनी से भी वांछित चल रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में कुल 07 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel