टॉस नदी में डूबे दोनों किशोर का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम।
स्वतंत्र प्रभात।
सहसों: प्रयागराज।
कौंधियारा के पाटलेश्वर घाट पर टॉस नदी में सहसों से गए 6 युवक में से दो युवक नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई। सोमवार को शव घर पहुंचने पर दोनों परिवारों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को बसमहुआ गांव निवासी सुरेंद्र शुक्ला का 17 वर्षीय पुत्र शिखर शुक्ला,इसी गांव के सुशील कुमार पांडे का 16 वर्षीय पुत्र हर्षित पांडे, गारापुर सीताऊ का पूरा के ऋषभ कुमार ,सहसों के अंमित सिंह,आर्या गुप्ता तथा ललचहा के दीपू भारतीय रविवार को कौंधियारा के समीप स्थित पाटलेश्वर घाट पर गए हुए थे।
परिजन ने बताया बसमहुआ के शिखर शुक्ला एवं हर्षित पांडे टॉस नदी में नहाने के लिए उतरे। पैर फिसल जाने के कारण वह दोनो गहरे पानी में चले गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को सूचना दी।परंतु रविवार को देर रात तक शव नहीं मिल सका। सोमवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद गोताखोर ने दोनों शव को खोज निकाला। विधिक कार्रवाई के पश्चात परिजन शव को लेकर बसमहुआ गांव पहुंचे तो दोनों परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।
शिखर शुक्ला शिवाजी इंटरमीडिएट कॉलेज सहसों में 12वीं का छात्र था। वह दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था। परिजन ने बताया कि वह अपने बड़े पिताजी को लेकर आज सोमवार को दिल्ली जाने वाला था। परंतु होनी को कौन टाल सकता है। मां किरण देवी,भाई विशाल ,पिता सुरेंद्र सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इसी गांव के सुशील कुमार पांडे का 16 वर्षीय पुत्र हर्षित पांडे कक्षा 11 में यूनिक पब्लिक स्कूल में अध्यनरत था। वह अपने माता-पिता की अकेली संतान होने के कारण माता पिता एवं बहन सहित अन्य स्वजन रो रो कर बेहोश हो जा रहे हैं। दोनों किशोर के परिजनों का करुण क्रंदन सुनकर उपस्थित गांव सहित अन्य लोगों की आंखों में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल गांव में पहुंचकर किशोर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर संदीप द्विवेदी, देवराज सिंह, रविंद्र सिंह, पवन पांडे,विनय पांडे, केडी मिश्रा,नीरज जायसवाल,शेखर त्रिपाठी, रमाकांत मौर्य, मनोज दुबे सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर नम आखो से शोक व्यक्त किए।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List