मृतक मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मृतक मुख्य आरक्षी को दिया गया भावभीनी श्रंद्धाजलि

मृतक मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

मृतक मुख्य आरक्षी कोन थाने में पीआरवी 112 में तैनात था।

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

रविवार को थाना कोन पर पीआरवी 112 में नियुक्त मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह जो मूल रूप से ग्राम पहाड़ीपुर, थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर के निवासी थे ।शनिवार को पीआरवी 1338 पर समय 09.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक ड्यूटी नियमानुसार सम्पादित की गयी थी, जिसके बाद ड्यूटी समाप्त होने के उपरांत भोजन करने के बाद अपने बैरक में सोये हुए थे कि आज तड़के रविवार को समय करीब 07.00 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गयी जिसे थाने पर मौजूद अधिकारी कर्मचारीगण की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोन ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन में दिवंगत मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी गयी तथा मौके पर उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।वहीं मुख्य आरक्षी मान्धाता सिंह के पार्थिव शरीर को रिजर्व पुलिस लाइन में अन्तिम सलामी देने के उपरान्त उनके शरीर को ससम्मान परिजनों को सुपुर्द किया गया।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel