कुशीनगर : सम्मान पाकर सर्वोच्च अंक पाने वाले यूपी बोर्ड के बच्चों के खिले चेहरे

सम्मानित किये गये किसान इंटर कालेज के टाप टेन होनहार

कुशीनगर : सम्मान पाकर सर्वोच्च अंक पाने वाले यूपी बोर्ड के बच्चों के खिले चेहरे

राघवेंद्र मल्ल , पडरौना, कुशीनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट मे किसान इंटरमीडिएट कालेज के टाप टेन में सर्वाेच्च अंक पाने वाले दस-दस विद्यार्थियों को फूल माला पहना व मिठाई खिलाकर प्रधानाचार्य डा. अखिलेश सिंह ने सम्मानित किया। 

विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में हाई स्कूल मे सर्वाेच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी क्रमशः रितेश जायसवाल, आदित्य मद्धेशिया, सत्यम कुशवाहा, प्रत्याक्षी रावत, अमृता शर्मा, अरुण चौबे, रामू यादव, सुल्तान अंसारी, हिमांशु पटेल और आंचल यादव तथा इंटरमीडिएट में क्रमशः प्रियंका चौबे, सबनूर खातून, सावित्री प्रजापति, ऋतू कुशवाहा, श्वेता गुप्ता, ऋतू यादव, पुनिता पटेल, मुस्कान चौहानय का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं। प्रधानाचार्य डा अखिलेश सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। यहीं होनहार अपने गांव, तहसील, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 

इस अवसर पर कनिष्क कुमार सिंह, पवन कुमार पाण्डेय, गिरिजेश कुमार सिंह, नवनीत लाल, सोनभद्र सिंह, रणधीर कुमार चतुर्वेदी, ज्ञान सागर, यशवंत सिंह, मकसूदन, शैलेश कुमार, आलमगीर आलम, प्रकाश पाण्डेय, साधना सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, दीपमाला मिश्रा, सतीश यादव, सत्येंद्र कुमार वर्मा, गरिमा मिश्रा, पंकज कुमार, प्रशांत कुमार सिंह, विजय कुशवाहा आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel