अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

स्वतंत्र प्रभात
प्रतापगढ़। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये सड़क सुरक्षा के नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें एवं लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाये जाने हेतु ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, ओवर लोड वाहनों, बिना लाइसेंस के वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जाय।
 
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल माह मेंं 45 दुर्घटनायें हुई है। एडीएम ने निर्देशित किया कि जो दुर्घटना स्थल है वहां पर साइन बोर्ड, रिफलेक्टिव टेप लगाये जाय और राज्य सड़क मार्गो व हाईवे की सड़कों पर जो गांव की रोड़ जुड़ती है वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाया जाय, जिससे सड़क दुर्घनाओं में कमी आ सके। शहर के मार्गो पर किये गये अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाया जाय। बैठक में एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि 618 गाड़ियां बिना फिटनेस के पायी गयी और सभी को नोटिस भेजा गया है और 26 गाड़ियों के लाइसेन्स निरस्त किये गये है।
 
जिस पर अपर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बिना फिटनेस के कोई भी वाहन न चलाये जाय और बिना फिटनेस वाहनों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करा दें जिससे सम्बन्धित विद्यालयों को फिटनेस के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया जा सके। डिग्री कालेजों में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान के कार्यक्रम चलाये जाये जिससे लोग जागरूक हो सके।
 
एडीएम ने निर्देशित किया कि तीन से अधिक घटित दुर्घटनाओं की समीक्षा सम्बन्धित कार निर्माता कम्पनी से आडिट कराया जाय ताकि घटित हुई दुर्घटना में वाहन निर्माण सम्बन्धी कमियों का आकलन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। एआरटीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट आदि की वजह से 80 चालान किये गये। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सभी आस-पास के लोगों को जागरूक किया जाय जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके।
 
एडीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि समस्त ईओ को सूचना दे दी जाय कि नगरीय निकायों के अन्तर्गत जो सड़के है वहां पर प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियाशील रहे।बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चौरसिया, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ दिलीप कुमार गुप्ता व एआरटीओ प्रशासन डा0 बी0के0 सिंह, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel