जिलाधिकारी ने निमार्ण कार्य का किया निरीक्षण: मानक के अनुरूप नहीं मिली सड़क, दोबारा सड़क बनाने का दिया निर्देश

डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने निमार्ण कार्य का किया निरीक्षण: मानक के अनुरूप नहीं मिली सड़क, दोबारा सड़क बनाने का दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा सोमवार को विकास खण्ड खेसरहा के ग्राम पंचायत भकहा के पंचायत भवन भकहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा ग्राम पंचायत में कराये जा रहे कार्यो की पत्रावली को देखा गया। जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा सामुदायिक शौचालय कंचनपुर का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिया कि सामुदायिक शौचालय समय से खुले और ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग इसका इस्तेमाल करें। नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
 
जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा द्वारा कराये गये इंटरलाकिंग कार्य नरेश के घर से जग्गा के घर तक तथा केवला देवी के घर से प्राथमिक विद्यालय तक इंटरलाकिंग सड़क को खुदवाकर देखा गया। दोनों इंटरलाकिंग सड़क मानक के अनुरूप नहीं पाया गया, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये ग्राम पंचायत सचिव सतीश कुमार को सस्पेन्ड करने का निर्देश दिया तथा एक सप्ताह के अन्दर दोबारा इंटरलाकिंग सड़क को बनवाने का निर्देश दिया।
 
जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को शीघ्र अन्नपूर्णा भवन को जिला पूर्ति अधिकारी को हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया, जिससे अगली बार राशन का वितरण अन्नपूर्णा भवन से किया जाये। इसके पश्चात उचित दर राशन की दुकान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ई-पास मशीन व स्टाक रजिस्टर का मिलान किया गया। जिलाधिकारी ने कोटेदार को लाभार्थियों को पूरा व सही मात्रा में राशन का वितरण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान  खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel