सजेती में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग रहे दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

दोनों बदमाशों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई - डीसीपी साउथ 

सजेती में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायर कर भाग रहे दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

कानपुर। आज दिनांक 29.04.2025 प्रातः कस्बा सजेती से बरीपाल रोड पर, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने रुकने के इशारे पर पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया।
 
पीछा करने पर उक्त व्यक्ति ने पुनः फायरिंग की, जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी। घटना के दौरान एक ऑल्टो कार (यूपी 32सीबी4210) भी मौके पर आई, जिसमें से एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए फरार हो गया, जबकि एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।                         
 
घायल अभियुक्त ने अपना नाम दीपक पुत्र शिवपाल निवासी रहमपुर, थाना घाटमपुर एवं पकड़े गए दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम गोलू गुप्ता पुत्र हुकुम गुप्ता निवासी झूनिया, बिंदकी बताया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उक्त कार थाना कोतवाली हमीरपुर क्षेत्र से चोरी की गई थी। पूछताछ में अभियुक्तों ने ट्रक ड्राइवर से लूट, वाहन चोरी सहित लगभग 10 से अधिक अपराधों में संलिप्तता स्वीकार की है। दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही प्रचलित है। मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी घाटमपुर भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel