राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में घर में घुसकर लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया

राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में घर में घुसकर लूटपाट, पुलिस जांच में जुटी

राघोपुर सुपौल बिहार,

राघोपुर थाना अंतर्गत पिपराही गांव में बीती रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। बबलू चौधरी के घर में अज्ञात 6-7 अपराधियों ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। अपराधियों ने घर में सो रहे एक युवक को अपने कब्जे में लेकर घर के सामान को तोड़फोड़ किया और कीमती वस्तुओं की लूटपाट कर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि लुटेरों ने युवक के साथ हल्की मारपीट भी की। घटना के वक्त घर में सिर्फ एक ही व्यक्ति मौजूद था। घरवालों के अनुसार, अपराधी सोने-चांदी के जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गए हैं। सभी अपराधी मुंह बांधे हुए थे और उन्होंने मास्क तथा शर्ट पहन रखी थी, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीरपुर एवं तकनीकी शाखा को अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel