किसान भाई नैनो का प्रयोग करके अपने फसल की उपज बढ़ावे- अनुराग तिवारी।

नैनो से यदि नुकसान हुआ तो इफको भरपाई करेगी।

किसान भाई नैनो का प्रयोग करके अपने फसल की उपज बढ़ावे- अनुराग तिवारी।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
इफको फूलपुर इकाई की टीम ने स्थानीय गाँव- परासिनपुर फूलपुर में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों को धान की फसल पर  नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि के बारे में बताया। टीम ने छिड़काव की विधि, इसकी मात्रा तथा इसके लाभ के बारे में बताया। 
 
प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी ने कहा कि आगामी धान की फसल में जमीन के एक हिस्से में खेती नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी से ही करें तथा अंतर देखे । जन सम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश ने कहा कि नैनो उर्वरक प्रधानमंत्री जी के किसानों की आय दोगुनी करने में सहायक है, क्योंकि इससे कृषि लगात बचेगी तथा अच्छी फसल होगी जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा।अतः इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें। 
 
कोर्डेट प्रचार्य डॉ हरिश्चन्द्र ने कहा कि इस वर्ष इफको की तरफ से निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा कोर्डेट की टीम किसानो को ड्रोन विधि से छिडकाव का प्रशिक्षण देगी। चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया।  इस दौरान इफको इम्पलाइज संघ के महामंत्री विजय कुमार यादव, सुमित तेवतिया, ग्राम परासिनपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव ,किसान सर्वजीत यादव, सुरेश चन्द्र, सुनील यादव, राम दुलार, ब्रह्मजीत, भोलानाथ तथा दया शंकर त्रिपाठी  हर्ष देव तिवारी पत्रकार आदि मौजूद रहे। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel