ओबरा संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
ओबरा थाना क्षेत्र का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा नगर के अटल नगर भलुआ टोला में आज एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान ओमप्रकाश (पुत्र शिव मूरत) के रूप में हुई है, जो अटल नगर के वार्ड 14 भलुआ टोला का निवासी था।घटना की सूचना मिलते ही ओबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हालांकि, युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ओमप्रकाश ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया।
आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।इस दु:खद घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में आगे की जानकारी दे पाएगी।

Comment List