टेरर अटैक : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों के प्रति देश में उबाल 

बुद्धा पार्क स्टेडियम जरार में दिखा आक्रोश, युवा निकाले कैंडल मार्च, दी गई श्रद्धांजलि

टेरर अटैक : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों के प्रति देश में उबाल 

ब्यूरो रिपोर्ट प्रमोद रौनियार 
कुशीनगर। कश्मीर के दुर्गम पहाड़ियों में छिपकर कायराना हरकक्त कर रहे पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध पूरे देश में उबाल है।
गुरुवार को पहलगाम के दुर्गम वादियों में छिपने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई दुखद कायराना पूर्ण घटना को लेकर मारे गए निहत्थे निर्दोष भारतीय नागरिकों और झारखंड के शाहिद हुए जवान के प्रति शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पडरौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरार में स्थित बुद्धा पार्क स्टेडियम में एकत्रित सैकड़ों युवाओं द्वारा #पहलगाम में कायरता पूर्ण हरकक्त करने वाले #आतंकवादियों के विरुद्ध नारेबाजी की गई और झारखंड के अपनी प्राणों की कुर्बानी देने वाले जवान और अन्य शाहिद हुए भारतीय पर्यटकों के प्रति उनकी आत्मा की शांति हेतु कैंडल मार्च निकाल कर गांव में भ्रमण किए इस दौरान युवाओं में जो आक्रोश था वह बेहद विचारणीय है, युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि जोरदार नारे लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में घटना को लेकर आहट मन से क्षोभ प्रगट करते हुए दो मिनट का मौन रख कर गहरी शोक संवेदना जताई है और दुःखी पीड़ित परिवार को हौसल बढ़ाने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान हीरालाल कुशवाहा, ईश्वरदेव कुशवाहा, चुन्नू चौधरी, पुनीत त्रिपाठी, पुष्कर शुक्ला, रविंद्र दीवाना, विवेक कुशवाहा,  डॉक्टर हिसामुद्दीन अंसारी, इंतज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, शुभम तिवारी सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel