आयुष अस्पतालों की बदहाली: सुविधाओं का अभाव 

किराए के मकान में चल रहा आयुर्वेदिक चिकित्सालय 

आयुष अस्पतालों की बदहाली: सुविधाओं का अभाव 

कुमारगंज [अयोध्या]।
 
जहां सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपये खर्च करने का दावा कर रही है, वहीं आयुष अस्पतालों की स्थिति बदहाल बनी हुई है। इनमें से कई अस्पताल न केवल आधारभूत सुविधाओं से वंचित हैं, बल्कि इन्हें किराए के भवनों में ही चलाया जा रहा है। 
 
ऐसा ही एक उदाहरण है  अमानीगंज विकासखंड में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, जो एक किराए के मकान में संचालित हो रहा है और मरीजों व कर्मचारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
 
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अमानीगंज एक छोटे से किराए के भवन में चल रहा है, जिसमें केवल तीन बेड की व्यवस्था है। अस्पताल में न तो पर्याप्त जगह है और न ही मरीजों के लिए उचित इंतजाम। यहां तक कि वाहन पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को अपने वाहनों को सड़क किनारे या दूर खड़ा करना पड़ता है। 
 
यह स्थिति खासकर बुजुर्ग मरीजों और गंभीर रोगियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।अस्पताल के प्रभारी सच्चिदानंद पाण्डेय ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 25 से 30 मरीजों की ओपीडी होती है। अस्पताल में कुल तीन कर्मचारी कार्यरत हैं, जो मरीजों की देखभाल और अन्य प्रशासनिक कार्यों का जिम्मा संभालते हैं।
 
जब उनसे औषधियों की उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में सभी आवश्यक आयुर्वेदिक औषधियां मौजूद हैं। अस्पताल के पास अपना निजी भवन न होने के कारण मरीजों को असुविधा हो रही है।
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel