इफको नैनो का प्रयोग एक फसल में करके देखे किसानों को फायदा समझने में देर नहीं होगी।

चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया। 

इफको नैनो का प्रयोग एक फसल में करके देखे किसानों को फायदा समझने में देर नहीं होगी।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। इफको फूलपुर इकाई की टीम ने गाँव चांदोपारा, हंड़िया में जाकर किसान चौपाल लगाया जिसमें किसानों को धान की फसल पर  नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग विधि के बारे में बताया।
 
टीम ने छिड़काव की विधि, इसकी मात्रा तथा इसके लाभ के बारे में बताया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने किसानों से वार्ता की तथा कहा कि नैनो यूर्वरक फसल की पैदावार बढ़ाने में सहायक है अतः इसका अधिक से अधिक प्रयोग करें।
 
इफको नैनो का प्रयोग एक फसल में करके देखे किसानों को फायदा समझने में देर नहीं होगी।
 
उन्होंने कहा कि जमीन एक हिस्से में नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी का अवश्य प्रयोग करें तथा अंतर देखे। उन्होने  कहा कि आप सभी किसान इसका प्रयोग करें और यदि कोई समस्या हो तो हमारी टीम से सम्पर्क करें, हम तुरंत मदद मुहैया करवायेंगे। किसानों के छिड़काव की समस्या बताने पर कुदेशिया जी ने इस वर्ष धान की फसलों पर ड्रोन से छिड़काव की व्यवस्था इफको की तरफ से निःशुल्क कराने की घोषणा की ।नैनो उर्वरक के बारे में जागरूकता अति आवश्यक है।
 
चौपाल में किसानों ने नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रति उत्साह दिखाया।  इस दौरान कोर्डेट प्रचार्य डॉ हरिशचन्द्र, जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश, प्रबंधक प्रशिक्षण अनुराग तिवारी,पंकज पांडेय अध्यक्ष इफको इंप्लॉयीज यूनियन, विजय कुमार यादव महामंत्री इफको इंप्लॉयीज यूनियन,राजेश सिंह ,अभिषेक पटेल, अजय मिश्रा, अगेय दुबे मौजूद रहे। 
 
  
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel