खेल-खेल में कार हुई लॉक, दम घुटने से 11 साल के बच्चे की मौत।

जानकारी के मुताबिक, थाना फतेहपुर इलाके के गांव गंगाली निवासी सुनील का 11 वर्षीय बेटा अंश गांव के ही जनहित पब्लिक स्कूल में पढ़ता था.

खेल-खेल में कार हुई लॉक, दम घुटने से 11 साल के बच्चे की मौत।

स्वतंत्र प्रभात।
सहारनपुर।
 
जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. खेल-खेल में कार लॉक हो गया और उसमें बैठे बच्चे की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
 
जानकारी के मुताबिक, थाना फतेहपुर इलाके के गांव गंगाली निवासी सुनील का 11 वर्षीय बेटा अंश गांव के ही जनहित पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. अंश गुरुवार की दोपहर को छुट्टी के बाद स्कूल से घर पहुंचा. अंश खाना खाने के बाद घर से बाहर खेलने चला गया. परिवार वालों का ध्यान अंश पर इसलिए नहीं गया क्योंकि दो दिन बाद उसकी बड़ी बहन को देखने के लिए आने वाले थे, जिसकी तैयारी में सभी जुटे थे.
 
वहीं, शाम तक अंश परिजनों को दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश शुरू कर दी. देर शाम तक उसका पता नहीं चला. इसके बाद थाने में सूचना दी गई. रात साढ़े नौ बजे तलाशी के दौरान बाहर खड़ी कार में अंश का शव मिला, उसका शरीर अकड़ गया था. इसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
 
एसपी देहात ने बताया कि खाना खाने के बाद अंश कार में बैठा तभी कार लॉक हो गई. तेज धूप के चलते कार के अंदर गैस बनने से बच्चे का दम घुट गया. हालांकि, इस दौरान बालक ने अपने बचाव में काफी प्रयास किया, लेकिन कार के शीशे बंद होने के कारण उसकी आवाज बाहर नहीं आई. उसने बाहर निकलने की काफी कोशिश की,
 
लेकिन सफल नहीं हो सका. अंश दो बहनों का इकलौता भाई था. हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि कार में दम घुटने से बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel