जैतापुर पचपेड़वा मार्ग वर्षों से क्षतिग्रस्त सड़क गायब सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे
यह मार्ग धार्मिक और सामरिक दृष्टि कोण से अति महत्वपूर्ण है।
On
धार्मिक व सामरिक दृष्टि कोण से महत्वपूर्ण है मार्ग
बलरामपुर ।
जूडीकुइयां से जैतापुर 21 कि० मी० सड़क वर्षों से टूट कर क्षतिग्रस्त है। एक सैकड़ों गावों को जोड़ने वाला सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा है रहा है। इसी के साथ क्षेत्र वासियों अयोध्या चन्दनपुर मार्ग का सपना चकना चूर रहा है।
बताते चलें कि पचपेड़वा के जुड़ीकुइयां चौराहे से जैतापुर की दूरी 21 की ० मी है यह सड़क 8 वर्षों से टूट कर क्षति ग्रस्त हो गया गया राहगीरों को सड़क दिखाई ही नही पड़ता है सिर्फ गड्ढे ही दिखाई पड़ते हैं।
यह सड़क बरगदही बरगदवा सिसहनिया तिलकहना सोनहटी, गणेश पुर बाजार, सिसवा, वसन्तपुर धवाई, विजयनगर, रतन पुर चौराहा सहित आसपास के सैकड़ों गावों के लोगों को जोड़ते हुये उतरौला मनकापुर होकर अयोध्या धाम तक जाती है। वहीं पंचपेड़वा से चन्दनपूर नेपाल सीमक की दूरी लग २० कि०मी० है।
यह मार्ग धार्मिक और सामरिक दृष्टि कोण से अति महत्वपूर्ण है। इसके वाजूद यह इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। है। चन्दनपुर से अयोध्या की दूरी लगभग 150 किमी० है परन्त यहाँ के लोगों को लगभग 200 किमी. की यात्रा करनी पड़ रही, इससे भाद्वालुओं की आस्था को चोट हूँचता है वहीं अन्य जरूरतमन्दों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
सन 2015 में यह सड़क प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत हुआ परन्तु भारी कमीशन खोरी के चलते मानक गुणवत्ता हवा में उड़ गये । सड़क वनने के बाद 5 वर्ष के वजाय एक वर्ष में ही टूट गई और पी एम जी एस वाई ठेकेदार ने मरम्मत तक नही कराया ।
अलबत्ता सड़क निर्माण के समय सड़क की चौड़ाई भी कम कर दिया और पटरियों पर लेंगे खडन्जे के ईटों को भी बेच लिया था। इस सड़क से जुड़े लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है। फिलहाल यदि इस मार्ग को निर्माण शीघ्र नही कराया गया है। जन प्रति। निधियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List