शिवाजी इंटर कॉलेज पर आयोजित हुआ मातृत्व सम्मेलन ,आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

आयोजित मातृत्व सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया

शिवाजी इंटर कॉलेज पर आयोजित हुआ मातृत्व सम्मेलन ,आयोजित हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्र प्रभात 
सिद्धार्थनगर ।
 
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बरगदवा स्थित शिवा जी इन्टर कालेज पर रविवार को मातृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया।
 इसके बाद कालेज के छात्र- छात्राओं  ने मां सरस्वती वन्दना, अतिथि परिचय, छात्र छात्राओ द्वारा तैयार विभिन्न माडल स्टाल का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
 
तथा दादा दादी पूजन एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं को शिवाजी की मां जीजा बाई के जीवन कृत्य को बताते हुए अनुशासित ढंग से मेहनत लगन से शिक्षा ग्रहण करने और होनहार बनने का आह्वान किया।
 
1744553070901
 
कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र - छात्राओं ने राष्ट्रीय गान और बन्दे मातरम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते रघुवर प्रसाद बालिका विद्यालय सिद्धार्थनगर की प्रधानाचार्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि मातृत्व सम्मेलन आयोजित करने का उद्देश्य छात्र - छात्राओं को मातृत्व शक्ति का एहसास कराना है।
 
बच्चों को अपने माता पिता, अभिभावकों का पूरा आदर सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा की शिवाजी इंटर कॉलेज छात्र- छात्राओं को अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए तत्पर है।यह विद्यालय छात्र - छात्राओं का सर्वांगीण विकास करते हुए अच्छे पठन -पाठन के साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों मे पूरा ध्यान दे रहा है।
 
उन्होने कहा कि हर बालक की प्रथम गुरु मां होती है।मां एक सृजनकर्ता की श्रेणी मे आती है।हमारे भारतीय इतिहास में शिवा जी की माता जीजाबाई का उदाहरण मातृत्व के रूप मे बार- बार लिया जाता है।जिसके सन्दर्भ मे मातृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
 
कार्यक्रम को प्रधानाचार्य कृष्ण प्रताप सिंह, प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ शबबू सिंह,  राम केवल यादव, रामकुमार जी आदि ने भी संबोधित किया।
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel