जंगली सुअर से टकराई बाइक, ग्राम प्रधान घायल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की घटना, जंगली सुअर से टकराने से ग्राम प्रधान घायल
जंगली जानवरों से लोगों में दहशत
नितीश कुमार (संवाददाता)
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के गौरसिंहा गांव के दुशमानी टोला के पास एक दुखद घटना घटी, जब एक जंगली सुअर से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार, तुर्रीडीह ग्राम पंचायत के प्रधान विध्वन्त घसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान विध्वन्त घसिया गांव के परसाहि टोला में पंचायत संबंधी कार्य निपटाकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में, दुशमानी टोला के समीप अचानक एक जंगली सुअर सड़क पर आ गया और उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गया। इस टक्कर के कारण विध्वन्त घसिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद, परिजनों ने तत्काल उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चिंता का माहौल है और लोग ग्राम प्रधान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Comment List