म्योरपुर पुलिस ने अपहरण पीड़िता को सकुशल बरामद किया, एक अभियुक्त गिरफ्तार

म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

म्योरपुर पुलिस ने अपहरण पीड़िता को सकुशल बरामद किया, एक अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के हस्तक्षेप से यूवती बरामद, परिजनों ने ली राहत की सांस

नितीश कुमार (संवाददाता) 

म्योरपुर /सोनभद्र-

जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, म्योरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर के नेतृत्व में स्थानीय थाने में दर्ज धारा 363 भादवि (अब धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित) के अपहरण के एक मामले में अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर लिलासी मोड़ के पास से अपहृत पीड़िता को बरामद किया। साथ ही, अभियुक्त संतोष कुमार उर्फ सक्सेना पुत्र रामबली, निवासी झिल्ली महुआ नघिरा, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

 ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान Read More  ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ ग्राम सचिवों का खुला मोर्चा, डोंगल जमा कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार का ऐलान

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के धारा 164 सीआरपीसी (अब धारा 180 बीएनएसएस) के तहत दर्ज बयान के आधार पर पूर्व में दर्ज अभियोग में धारा 366 भादवि (अब धारा 87 बीएनएस) का अपराध पाए जाने पर धारा की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार को मा.न्यायालय में पेश किया गया।

Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास Read More Kushinagar : पडरौना नपाध्यक्ष ने समग्र विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

इस सफल गिरफ्तारी और बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्णानंद सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रताप यादव, कांस्टेबल सचिन सरोज और महिला हेड कांस्टेबल किरन निषाद, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र शामिल रहे। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे प्राप्त हुई।

अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली Read More अंधविश्वास का खौफनाक खेल: तीन अज्ञात महिलाओं ने बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर उड़ाया मंगलसूत्र व कान की बाली

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel