रस्म अदायगी बनी रामनवमी पर निकली शोभायात्रा
जुलूस में शामिल लोग से अधिक पुलिस व प्रसासन के लोग दिखे
त्रिवेणीगंज सुपौल बिहार
जबकि पूर्व के सालों में भब्य जुलूस निकाला जाता था।शोभायात्रा की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे पंचमुखी मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई जो शहर के मेला ग्राउंड स्थित काली मंदिर,पुरानी बैंक चौक, बस स्टैंड,बड़ी दुर्गा मंदिर,ब्लॉक चौक, जनता रोड,गांधी नगर,वंशी चौक होते हुए पुनः पंचमुखी मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। ।शोभायात्रा में शामिल भक्तगण राम नाम के जयघोष,भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ आगे बढ़ते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबों एक अजब उत्साह देखने को मिला।

Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवेशोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल,विशेष कमांडो दस्ते की तैनाती की गई थी,जो शोभायात्रा के साथ चल रहे थे,साथ ही इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष चौकसी रही। यात्रा मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद की टीमें लगातार सफाई करती रहीं। साथ ही,विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान इसमें शामिल पुरोहित,जनप्रतिनिधि,व्यापारी और समाजसेवी आदि ने भाग लेकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
पुरोहित बबलू झा ने कहा कि रामनवमी की यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही,बल्कि शहर में एकता,भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी लेकर आई। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह,अनुशासन और भक्ति की मिसाल देखने को मिली।

विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीएम शंभूनाथ,डीसीएलआर संस्कार रंजन,एसडीपीओ विपिन कुमार,बीडीओ अभिनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत अन्य तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में अमोद कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव,रवि कुमार सुमन,शंभू गुप्ता, रंजन सिन्हा,भोला चौधरी,संजय सिंह, आदि शामिल थे। शोभायात्रा में जिप सदस्य पूनम कुमारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल हुई। शोभायात्रा में शामिल युवा हाथों में झंडा लिए और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया।

Comment List