रामनवमी पूजा समिति ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे कार्यकर्ता

शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे

रामनवमी पूजा समिति ने की समीक्षा बैठक, तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे कार्यकर्ता

जितेन्द्र कुमार "राजेश"
 
सुपौल। श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी पूजन एवं शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर रामनवमी पूजा समिति द्वारा शनिवार को बाबा रामदास ठाकुरबाड़ी अखाड़ा सह शनिदेव मंदिर प्रांगण में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने की।
 
बैठक में समिति के सचिव मणिकांत कामत ने बताया कि रामनवमी उत्सव को भव्य रूप देने के लिए श्रद्धालु, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दिन-रात तैयारी में जुटे हैं।कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 8 बजे बजरंगबली की नव निर्मित प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजन किया जाएगा।दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण और दोपहर 2 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
 
शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे।यात्रा में दो बैंड पार्टी, ध्वनि विस्तारक यंत्र,दर्जनों घोड़े, आदिवासी समाज के पारंपरिक वाद्य यंत्र और अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित झांकियां शामिल रहेंगी।इसके अतिरिक्त हनुमान जी की प्रतिमा एवं श्रीराम दरबार की प्रतिमा रथ पर विराजमान होंगी।पूरा शहर भगवा रंग में रंगा नजर आएगा।
 
बैठक में उपाध्यक्ष कुंदन कामत, उप सचिव संजीव कुमार झा, कोषाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, व्यवस्थापक हीरालाल कामत, पूजा प्रभारी संजीव कुमार सिंह 'बबलू', मेला मंत्री नलिन जायसवाल, अशोक शर्मा, पुजारी देवेंद्र झा, अंकेक्षक रामधीन ठाकुर एवं कार्यकारिणी सदस्य शिवनंदन कामत, रंजन विश्वास, कृत्यानंद कामत, शंभू चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, गोलू कुमार, विकास कुमार, प्रिंस कुमार, शिपू कुमार, जितेंद्र कुमार, बादल कुमार उपस्थित रहे।
 
अध्यक्ष अरुण चौधरी ने नगर के सभी वार्डों सहित आसपास के गांवों और जिले के श्रद्धालुओं से शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel