सरस्वती शिशु मन्दिर में परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया

इसी क्रम में विद्यालय के प्रांगण में प्रबन्ध समिति, अभिभावक व नगर के गणमान्य बंधुओं के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ भंवर सिंह  चौधरी

सरस्वती शिशु मन्दिर में परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया

विवेक शर्मा टूण्डला

 टूण्डला-
 
टूण्डला के सरस्वती शिशु मन्दिर में परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया । विगत कई वर्षों से विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक व बालिकाओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता रहा है, इसी क्रम में विद्यालय के प्रांगण में प्रबन्ध समिति, अभिभावक व नगर के गणमान्य बंधुओं के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ भंवर सिंह  चौधरी अध्यक्ष  नगर पालिका परिषद, पवन कुमार अग्रवाल  प्रबन्धक,  के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण कर किया गया । व्यवस्थापक‌ पवन कुमार अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष के बैज लगाकर स्वागत किया।
 
जिला व्यवस्था प्रमुख अम्बरीश  कुलश्रेष्ठ ने सभी अतिथियों का चन्दन तिलक लगाकर स्वागत किया । प्रधानाचार्य राममोहन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया व सफल पुरातन छात्रों के उदाहरण से बच्चों में जोश भर दिया । इस अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार पौनिया ने उच्च पदों पर आसीन विद्यालय के पूर्व  छात्रों का परिचय देकर कहा कि आप में ही भारत वर्ष को ऊंचाइयों तक ले जाने के सारे गुण विद्यमान हैं सभी शिशुओं को और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है विद्यालय का गौरव आपके कृतत्व व व्यक्तिव पर निर्भर है।
 
विद्यालय के प्रबंधक पवन अग्रवाल ने  कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में अंक ज्ञान व अक्षर ज्ञान के साथ साथ संस्कारक्षम वातावरण का निर्माण कराया जाता है शारीरिक  मानसिक बौद्धिक आध्यात्मिक रुप से तैयार करके सर्वांगीण विकास किया जाता है इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर शुभकामनाएं दीं नगर पालिका अध्यक्ष ने शिशुओं को सम्बोधित करते हुए  कहा कि कक्षा में स्थान लाना बहुत ही सरल है परन्तु  उस स्थान पर अपने आप को स्थापित रखना बहुत कठिन है इसलिए अभी से अपनी न्यूनताओं को दूर कर प्रगति पथ पर अग्रसर हों ।
 
कक्षा 8 से निशांत यादव  प्रथम, पीहू सिंह  द्वितीय व शिवानी यादव  व विधी जैन तृतीय रहीं । कक्षा 7 से प्रथम, सौम्या गांगुली, द्वितीय माही श्रीवास्तव तृतीय स्थान कशिश यादव  ने प्राप्त  किया। कक्षा 6 से राधिका सिंह प्रथम, जानवी द्वितीय व  आशी यादव तृतीय रहे । कक्षा 5 से काव्या शर्मा प्रथम, चाहत द्वितीय व  लक्ष्यता  सिंह ने तृतीय स्थान पाया । कक्षा 4 से दीक्षा वर्मा प्रथम, रोली गर्ग द्वितीय व मिलन  व  दिव्यांशी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा 3 में बिन्दु प्रथम,  किशन द्वितीय दिशा ठाकुर  ने तृतीय स्थान पाया । कक्षा 2 से माधव राज प्रथम, माधव वर्मा द्वितीय व पारस सिंह  नेगी,तृतीय स्थान पर रहे ।  कक्षा प्रथम में , ज्योति यादव प्रथम द्वितीय दिव्याशू  मीणा व  आशीष निषाद  व खुशी ने तृतीय स्थान पाया ।
 
UKG में  आयुष्मान प्रथम,  श्रेयांश पाराशर द्वितीय व सोऩम गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया L K G धैर्य प्रथम खुशी शर्मा द्वितीय  प्रियांशू मीणा व मानवी गिरि , तृत्तीय , प्लेवे में दिव्या प्रथम   जानवी  द्वितीय आयुष तृतीय रहे।  विजय कुमार  वर्मा  ने बच्चों को कहा कि काक चेष्टा वको ध्यानम  श्वान निंद्रा  तथैव च अल्पहारी गृह त्यागी  , विद्यार्थी  पंच  लक्षणम , को अपने व्यवहार   में लाना चाहिए  परीक्षा प्रमुख आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय में आये हुए अतिथियों का आभार विद्यालय के सह व्यवस्थापक वृन्दावन लाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, अभिभावक गण, पुरातन छात्रों के साथ अनेक गणमान्यों की उपस्थिति रही ।
 
इस अवसर पर  आलोक शर्मा राजस्व निरीक्षक अम्बरीश कुलश्रेष्ठ, जिला व्यवस्था  प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, राकेश  प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर एत्मादपुर, जितेन्द्र  शर्मा , प्रतिभा उपाध्याय प्रान्तीय सदस्य  सेवाृ भारती‌‌, भानुप्रताप शर्मा ,  दीपक ठैनुआ, राहुल सिंह  , सत्येन्द्र गर्ग, नूतन कुलश्रेष्ठ, मंजू सक्सेना, स्नेहलता शर्मा विनीता शर्मा, देवेन्द्र शर्मा,संजना,  अंजली शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel