आग ने मचाई भीषण तबाही किसान हुए तबाह , 3 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू 

25 एकड़  गेहूं की फसल और गेहूं के डंठल जलकर राख,फायर ब्रिगेड  की गाड़ी 1 घंटे के बाद पहुंचने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश 

आग ने मचाई भीषण तबाही किसान हुए तबाह , 3 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू 

अज्ञात कारणों से लगी आग 25 एकड़ फसल जलकर हुआ राख

खेत में लगी आग,  भेउसा उर्फ बनकटा, बनकटा, डाढ़ी, पाकड़घाट परशौना ,कटारिया,ढडौना,सिवान फसल जलकर राख
 
खजनी- तहसील अंतर्गत सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेउसा उर्फ बनकटा  बनकटा, डाढ़ी, पाकड़घाट परशौना ,कटारिया, ढडौना, गेहूं के खेत में आज  बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गयी। चपेट में आकर लगभग 25एकड़ फसल जलकर राख हो गई बताते चले कि सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भेउसा उर्फ बनकटा में दोपहर में अचानक आग लग गयी। पछुवा हवा के ‌कडे़ झोंके ने देखते-देखते लगभग 25 एकड़ गेहूं की पक्की फसल जलकर राख हो गई आग बुझाने के लिए ग्रामीण दौड़े लेकिन आग बेकाबू हो गयी थी। लेकिन कड़ी मुसीबत के बाद किसी तरह आग बुझाने में आग पर काबू पाया गया। आग तब तक 25 एकड़ फसल जल चुकी थी।
 
दाने-दाने के मोहताज किसानों के परिवार की आंखों में आंसू आ रहे थे मौके पर मौजूद लोगों ने अनुसार बनकटा सचितासिंह, अवधेश सताई रामचंद्र सुरेश संतलाल चंद्र प्रकाश  मनोज कुमार सुनील कुमार दिलीप सिंह बनकटा,  राजेश्वरी सिंह बनकटा गीता देवी लालचंद मनोज , नन्हेंलाल वर्मा पन्ने लाल वर्मा पारस फूलचंद वर्मा पिंटू वर्मा मनीष सिंह , अंजय सिंह , शंभूसिंह , ठगाई कुमार, राजदेव, राजेश साधु लक्ष्मी, संजय श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव  इत्यादि सभी के खेत जलकर राख हो गए सरकार से मुआवजा के लिए मांग भी की है भूसा के लिए किसान परेशान मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी राजेश प्रतापसिंह नायब तहसीलदार सिकरीगंज  सहित लेखपाल  श्याम कन्हैया  ग्रामीणों की मदद से आग को काबू पा लिया गया है मौके पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद है आग बुझाया जा रहा है सिकरीगंज थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार   ने तत्काल काफी प्रशासन को फोन कर  आग की सूचना दिए। आग बुझाने में सबसे ज्यादा सहयोग ग्रामीणों का रहा ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel