सड़क पुलिया निर्माण में बड़े पैमाने पर की जा रही है अनियमितता 

घटिया निम्न स्तरीय बोल्डरों के निर्माण से पुलिया की होगी पूरी तरह प्राक्कलन की अनदेखी 

सड़क पुलिया निर्माण में बड़े पैमाने पर की जा रही है अनियमितता 

पुलिया एवम गार्ड वालों के निर्माण में फ्लोर की ढ़लाई सिर्फ चार अंगुली ही की गयी है : क्षेत्रवासी

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:-
 
उपायुक्त पाकुड़ के सख्त निर्देश के बावजूद भी पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में, आर, इ, ओ विभाग की ओर से निर्माण किया जा रहा पंथों में गार्डवाल, पुलियों के घटिया एवम निम्न स्तरीय निर्माण, किये जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष देखा जा रहा है।
 
बताया जा रहा है पाकुड़िया प्रखण्ड के बीच पहाड़ी पंचायत के साल पानी, हाकिमपुर  ग्राम की सीमा पर, निर्माण की जा रही पथ पुलिया में विभागीय तथा प्राक्कलन की पूर्णता अनदेखी कर, बेखौफ संवेदक द्वारा निम्न स्तरीय घटिया बोल्डरों की जोड़ाई बिना बोल्डरों पर मसाला दिये ही, मुख्य पथ चौक पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है।
 
यह सही है कि विभागीय अधिकारी, तथा कनीय अभियंता हमेशा कार्य स्थल पर मौजूद नहीं रह सकते हैं तथापि, स्थानीय लोगों या समाचार पत्र में प्रकाशित, समाचार से मिल रही सूचना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए, कार्य स्थलों की जांच कर उचित कार्रवाई की पहल की जानी चाहिए ताकि, संवेदक गुणवत्ता पूर्ण योजनाओं का निर्माण किया जा सके।प्रखण्ड के आम लोगों का मानना है कि, टेंडर की बड़ी योजनाओं के निर्माण में, गुणवत्ता पूर्ण काम होना चाहिए जिसमें टिकाऊपन रहे।
 
उक्त पंथों से आवागमन कर रहे ग्रामीणों के अलावे, चरवाहों ने भी साफ-साफ बताया कि रोड के निकट निर्माण किया गया सभी गार्डवालों में भी, फ्लोर की ढ़लाई सिर्फ चार अंगुली ही की गयी है वहीं बोल्डरों की जोड़ाई में भी, इसी प्रकार बिना मसाला की ही जोड़ाई की गयी है जिससे पुलिया तथा गार्डवाल शीघ्र ही ध्वस्त हो सकता है। लोगों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग,की है जिससे संवेदक भविष्य में गुणवत्ता पूर्ण योजनाओं का निर्माण कर सकें।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel