बेखौफ चोरों का आतंक ! लोहे के कारखाने को बनाया निशाना

सेंध काटकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

बेखौफ चोरों का आतंक ! लोहे के कारखाने को बनाया निशाना

मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

लालगंज (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातों में इजाफा होता दिख रहा है।चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस है कि सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी तमाशाई की भूमिका में नजर आ रही है।एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है, जहां बेखौफ चोरों ने लोहे के कारखाने को निशाना बनाया है।बीती रात बेखौफ चोरों ने सेंध काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।नगदी समेत लोहे के सामान पर चोर हाथ साफ कर गए।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पांडेय चौराहे का है। जहाँ थाना सरेनी के गांव सगरा निवासी वीर प्रकाश पुत्र स्व. रामकिशुन का खराद मशीन का कारखाना है। गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे जब वह अपने कारखाने पहुंचे, तो देखा यहाँ पर कुछ सामान गायब था।देखने पर पता लगा कि पीछे की दीवार में सेंध लगी है।
 
वहीं पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।वहीं पीड़ित वीर प्रकाश के मुताबिक चोर 12 हजार की नगदी सहित दुकान में रखा लोहे का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।पीड़ित की मानें तो कुल 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel