यूपी नर्सिंग शासी समिति चुनाव में लगा अनियमितता का आरोप, दोबारा उठी चुनाव की मांग

पीएम, सीएम समेत जिम्मेदार अधिकारियों को भेजा शिकायती पत्र

यूपी नर्सिंग शासी समिति चुनाव में लगा अनियमितता का आरोप, दोबारा उठी चुनाव की मांग

लखनऊ- राजधानी लखनऊ मे ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन ने यूपी नर्सिंग एवं मिडवाइफरी काउंसिल के शासी समिति चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। फेडरेशन ने आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव में पारिदर्शिता नहीं बरती गई है। नर्सिंग कैडर के अधिकारियों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया है। फेडरेशन ने पीएम, सीएम समेत जिम्मेदारों को भेजते हुए शिकायती पत्र में चुनाव को तत्काल निरस्त करने की मांग उठायी है। उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि सभी पंजीकृत नर्सेज को चुनाव प्रक्रिया में समान रूप से भागीदारी का अवसर प्रदान किया जाए।
 
ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी जानकारियां नर्सिंग कैडर से छुपायी गईं। काउंसिल के कई खाली पद होने के बावजूद इन्हें भरने के लिए कोई उपयुक्त और पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई , इससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। तीन सितंबर 2024 को छह सदस्यीय समिति का गठन किया गया, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी। इससे नर्सिंग समुदाय में भारी असंतोष व्याप्त है वहीं फेडरेनशन ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel