जिला पंचायत सदस्य के लापता बेटे का शव गंगा में मिला, हत्या की आशंका।

जिला पंचायत सदस्य के लापता बेटे का शव गंगा में मिला, हत्या की आशंका।

कोराव,प्रयागराज। चांद मोजरा गांव निवासी जिला  पंचायत सदस्य राजेश पटेल के बेटे दिव्यांशु सिंह पटेल का शव गंगा नदी में मिला। वह बीते रविवार से लापता था, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को खोजबीन के दौरान उसका शव गंगा जी में मिलने से हड़कंप मच गया।
 
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिवार का कहना है कि दिव्यांशु के साथ अनहोनी हुई है और उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। खासकर, क्योंकि राजेश पटेल का बड़ा बेटा भी करीब आठ साल पहले एक दुर्घटना में जान गंवा चुका था। परिजनों को सूचना लगभग सुबह 11 बजे मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
 
पुलिस जांच में जुटी
जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल ने मामले की गहन जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और सभी संभावित कोणों से जांच शुरू कर दी है।
 
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और जैसे ही मृतक की बॉडी पैतृक निवास पर पहुंची हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मृतक को देखने के लिए उमड़ पड़ी इस घटना से परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं और परिजन प्रशासन से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel