मछली मारने गए व्यक्ति का मिला शव, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटि
ओबरा थाना क्षेत्र की घटना
वीरेंद्र कुमार /आर.एन सिंह (संवाददाता)
स्थानीय थाना क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी शंकर साहनी पुत्र रामदेव साहनी उम्र लगभग 56 वर्ष की शुक्रवार को मछली मारने के क्रम में रेणुका नदी में डूबने से मौत हो गई थी। जिसके लिए स्थानीय पुलिस , नाविक और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव को ढूंढने की लगातार कोशिश कर रही थी किन्तु काफी खोजबीन के बाद सफलता नहीं मिली पा रही थी जिसके क्रम में लगातार खोजबीन की जा रही थी ।
वहीं आज रविवार को तड़के मृत व्यक्ति का शव नदी किनारे झाड़ियां में फंसा मिला। खबर मिलते ही युवक के घर वालों में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति को तैरना नहीं आता था और नदी में पहली बार मछली मारने गया था। मछली मारने के दौरान किसी तरह युवक नदी में गिर गया और वहीं उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना के क्रम में मौके पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटि।

Comment List