तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर उड़ाए अबीर- गुलाल

तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

तरुण महिला केसरवानी क्लब द्वारा मंगलवार की देर शाम रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह एवं तरुण महिला केसरवानी क्लब की पदाधिकारीयों ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसके बाद महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां आपस में साझा किया। इस दौरान सब ने साथ मिलकर होली के गीत गाएं और गीत के धुन पर जमकर मस्ती की और एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया

 इस अवसर पर तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिला अध्यक्ष श्वेता केसरी ने बताया कि हम सब महिलाएं घर में काम के साथ सामाज सेवा में व्यस्त रहती हैं। मिलना थोड़ा कम होता है। होली मिलन समारोह के मौके पर हम सब महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दे रहे है।

गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना Read More गोवा अग्निकांड : अंतिम संस्कार के लिए कानपुर को युवक के शव का इंतजार : परिजन रवाना

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्वेता केसरी, बिना केसरी, शालू केसरी, पूजा केसरी, शालिनी केसरी, प्रीति केसरी, सौम्या केसरी, प्रियंका केसरी, नेहा केसरी, रश्मि केसरी, रेखा केसरी, शिल्पी केसरी, कल्पना केसरी, सोनी केसरी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel