योगी सरकार की विकास कार्यों की पोल खोल रही गड्ढा मुक्त सड़के।

दर्जनों गांव की लगभग 10000 आबादी का चलना हुआ दुश्वार

योगी सरकार की विकास कार्यों की पोल खोल रही गड्ढा मुक्त सड़के।

 ग्रामीणों ने जेई और ठेकेदार पर लगाया धांधली का आरोप   

रायबरेली- विकासखंड सतांव देश केंद्र व प्रदेश सरकार के देश व प्रदेश के कागजी सर्वांगीण विकास की पोल आए दिन मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अपनी गैर जिम्मेदार  हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वह जिम्मेदार चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो या किसी अन्य क्षेत्र में अधिकारियों व कर्मचारी की लेक्चरर कार्यशाली के चलते सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला संताव विकास खंड का  है जो बांदा बहराइच रोड से बखरी टिकाहा संपर्क मार्ग पूरी तरह से झज्जर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढा में तब्दील हो चुका है हैरत की बात तो यह है कि रात के अंधेरे में बिना मिट्टी सफाई  किए बिना दूसरी सड़क का खोदन डलवाया जा रहा था। 
 
जो कि जेई और ठेकेदार की मिली भगत से कार्य हो रहा था वही बिना मिट्टी सफाई किया कबाड़ डालने पर ग्रामीणों ने जेई और ठेकेदार परआरोप लगाते हुए विरोध किया आक्रोशित  ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रदेश स्तर के उच्च अधिकारी हकीकत तौर पर जीरो ग्राउंड पर जाकर मौके का मोईना करें तो मिलावटी दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा क्योंकि सूखी मिट्टी डालकर केवल खाना पूर्ति की जा रही है जिससे तुरंत गिट्टी उखड़ रही हैरत की बात यह है कि जब चुनाव आते हैं तो क्षेत्रीय विधायक सांसद मंत्री गांव के सर्वांगीण विकास की बड़ी-बड़ी बातें करके चले जाते हैं।
 
उसके बाद चुनाव में किए गए वादे को पूरा ना होने की वजह से क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस करती है बखरी टेकहा संपर्क मार्ग से क्षेत्र के धर्म सिंह खेड़ा बखरी पूरे बेनी माधव टेकहा भूप खेड़ा बाबुरा ईट बंद सहित लगभग 10000 की आबादी का झज्जर सड़क होने के कारण आना-जाना मुश्किल हो गया है आए दिन सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डो के कारण राहगीर आए दिन गिरकर छोटहिल होते रहते हैं जिम्मेदार सांसद व विधायक  तथा लोग निर्माण विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित हैं सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीण का आक्रोश लगातार जिम्मेदारों के प्रति बढ़ता जा रहा है।
 
सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि सुबह वक्त स्कूल छात्र-छात्राएं एवं रागिरो जब आवश्यक कार्य से घर से निकलते हैं तो किस समय कितना बड़ा हादसा हो जाए यह डर हमेशा बना रहता है प्रदेश सरकार तथा लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तथा कर्मचारी शीघ्र ही मानव कल्याण की सोच को जहां में रखते हुए झज्जर मार्ग की रिपेयरिंग करवा कर लोगों को आने-जाने की परेशानी से निजात दिलाने का पूरा प्रयास करें यदि यही स्थिति बनी रही तो कभी भी बड़ा हादसा गठित हो सकता है यह मामला सातव विकासखंड के बांदा बहराइच से बखरी टिकहा  संपर्क मार्ग का है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel