निम्नस्तरीय गार्डवाल निर्माण पर लोगों ने नाराज़गी जताते हुए की संवेदक पर उचित कार्रवाई की मांग 

प्राक्कलन की अनदेखी कर किया जा रहा है घटिया गार्डवाल का निर्माण : स्थानीय

निम्नस्तरीय गार्डवाल निर्माण पर लोगों ने नाराज़गी जताते हुए की संवेदक पर उचित कार्रवाई की मांग 

पाकुड़िया/पाकुड़/झारखण्ड:-पाकुड़िया प्रखंड के फुझिंझरी पंचायत के अंतर्गत आलू दाहा ग्राम में आरईओ पथ निर्माण के क्रम में गार्डवाल निर्माण में बड़े पैमाने पर प्राक्कलन एवं सरकारी निर्देशों को पूर्णतः ताक पर रखते हुए रोड के निकट गार्डवाल का निर्माण किया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त गार्डवाल निर्माण में घटिया व पुराना बोल्डर नीचे बिना मसाला दिए ही बैठाकर ऊपर से 10 भाग के मिक्सचर से जैसे-तैसे ढंक दिया जा रहा है, जिससे बहुत ही शीघ्र गार्डवाल बिखरकर ध्वस्त होने की संभावना ग्रामीणों को दिख रही है।
 
एक ओर आरईओ पथों के शिलान्यास के दौरान माननीय विधायक व नेता लोग बड़े गर्व से घोषणा करते रहे हैं कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, वहीं दूसरी ओर आरईओ विभाग द्वारा निर्मित सड़क, पुलिया, गार्डवालों तथा पक्की सड़कों के निर्माण में घटियापन स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इसी कारण कहीं-कहीं सड़क पर दरारें पड़ती देखी जा रही हैं।
 
लोगों का मानना है कि अगर 19-20 का फर्क होता तो ग्रामीण इसे नज़रअंदाज़ कर देते, लेकिन जब प्राक्कलन की पूरी अनदेखी कर योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है तो ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। कारण बिल्कुल स्पष्ट है, निम्नस्तरीय निर्माण देखने से ही उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठते हैं। ऐसी घटिया निर्माण कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई संवेदक पर अवश्य की जानी चाहिए।
 
सरकार ऐसी योजनाओं के निर्माण के लिए संवेदकों को लाभ देती है, लेकिन यदि वे निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel