युवक के अपहरण/गुम होने की झूठी सूचना का पर्दाफाश

पुलिस की तत्परतापूर्ण कार्यवाही से तथाकथित पीड़ित पुणे, महाराष्ट्र से किया गया बरामद

युवक के अपहरण/गुम होने की झूठी सूचना का पर्दाफाश

लोन का 05 लाख रुपए न चुकाने की नीयत से रची थी मनगढ़ंत कहानी

पुलिस को भ्रामक/झूठी सूचना देना आरोपी को पड़ गया भारी
पुलिस को झूठी सूचना देने के संबंध में आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर, की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
 
भदोही- दिनांक-07.03.2025 को श्री रमाशंकर चौहान निवासी भाला थाना चौरी जनपद भदोही द्वारा थाना चौरी पर सूचना दिया गया कि उनका पुत्र प्रदीप कुमार चौहान उम्र करीब 28 वर्ष जो इंडियन बैंक में बैंक मित्र है। दिनांक-07.03.3025 को प्रातः वाराणसी के लिए गया था, वापस नहीं आया है तथा उसका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है। उक्त सूचना पर तत्समय ही गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई । 
 
अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपदीय सर्विलांस व थाना चौरी की संयुक्त पुलिस टीम को प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच के क्रम में घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच व तथाकथित पीड़ित का मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए लोकेशन के आधार पर सकुशल बरामदगी किया गया तो ज्ञात हआ कि युवक प्रदीप कुमार चौहान द्वारा फाइनेंस कम्पनी से लिए हुए लोन का 05 लाख रुपए जमा न करने की नीयत से अपने अपहरण की झूठी/मनगढ़ंत सूचना परिजनों के माध्यम से पुलिस को दिया गया है तथा वर्तमान में लुक-छुपकर पुणे, महाराष्ट्र में रह रहा है ।
 
थाना चौरी व जनपदीय सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए युवक को महाराष्ट्र से सकुशल बरामद करते हुए उसके द्वारा दी गई झूठी सूचना का पर्दाफाश किया गया। पुलिस को झूठी सूचना देकर बरगलाने के संबंध में आरोपी प्रदीप कुमार चौहान उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel