एक वर्ष बाद शुरू हु‌आ रेहरा खेल मैदान का निर्माण कार्य 

 मानक व गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य से योजना को लग रहा पलीता

एक वर्ष बाद शुरू हु‌आ रेहरा खेल मैदान का निर्माण कार्य 

 बलरामपुर। पचपेड़वा विकासखंड के रेहरा गांव में खेल का मैदान मानक व गुणवत्ता विहीन होने के कारण युवकों के स्वस्थ होने के स्थान पर बवाले जान साबित हो सकता है।उल्लेखनीय हैं।की पचपेड़वा विकास खण्ड के रेहरा गांव जो जंगल में व नेपाल सीमा के निकट स्थित है। वहाँ एक वर्ष पूर्व खेल का मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।
 मानक व गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य से योजना को लग रहा पलीता
बाद में अर्ध नर्मित अवस्था में छोड़‌कर ठेके दार गायब हो गया था 21 फरवरी- को कई समाचार पत्रो ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके वाद तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी ने काम पूर्ण करने का आदेश दिए । इसके बाद खेल के मैदान का निर्माण पुनः प्रारंभ हुआ परन्तु निर्माण कार्य में घटिया ईट लोकल बालू के खराब मसाले का मिश्रण होने के कारण मानक व गुणवत्ता विहीन निर्माण हो रहा है। इसे देख प्रथम दृष्टियाँ देखने के बाद प्रतीत हो रहा है कि निर्माण कार्य की मात्र खाना पूर्ती ही की जा रही है। बच्चों के भविष्य इनका कोई लेना देना है ही नही जन चर्चा के मुताबिक वाउन्ड्री वाल सीसी रोड आदि छह माह भी नहीं, चल पायेंगें।
 मानक व गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य से योजना को लग रहा पलीता
पशु पालक क्षेत्र होने के कारण यह खेल का मैदान चरागाह बन कर रह जाऐगा और क्षेत्रीय युवकों के खेल कूद व्यायाम अन्य कार्यों के स्थान पर गोबर व पशु ही विचरण करते दृष्टि गोचर होंगे और शासन के महत्वा कांक्षी योजना को पलीता लगना तय है जबकि इस पर भारी भर कम धन शासन व प्रशासन द्वारा व्यम किया जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel