ई- आफिस व्यवस्था में श्रमायुक्त कार्यालय को दूसरा स्थान
On
कानपुर। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदेश के सभी कार्यालय में शासकीय कार्य पद्धति को पेपर लेस ऑफिस में परिवर्तित करके शासकीय कार्य संचालन क्षमता में सार्थक सुधार के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू करने के निर्देशों के क्रम में श्रम आयुक्त कार्यालय को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
श्रम आयुक्त, उ0प्र0 मार्कण्डेय शाही ने बताया कि ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने व उनके क्रियान्वयन के सम्बन्ध में माह फरवरी में जारी विभिन्न विभागों की प्रगति सूची में श्रम विभाग को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है । श्रम आयुक्त, उ0प्र0 मार्कण्डेय शाही द्वारा अवगत कराया गया कि श्रम आयुक्त कार्यालय द्वारा अब तक लगभग 8000 फाइले ई-ऑफिस पर तैयार कर ली गयी हैं।
इसके अलावा 1,03,773 पत्रावलियों का ई-ऑफिस द्वारा परिचालन किया गया। इसके साथ ही 11397 ई-प्राप्तियाँ सृजित व 1,01,882 ई - प्राप्तियाँ परिचालित की गयी है। वर्तमान में श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर में कार्यालय के सभी प्रभागों में समस्त पत्रावलियाँ ई-ऑफिस के माध्यम से परिचालित की जा रही हैं। साथ ही समय-समय पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ई–ऑफिस के प्रभावी संचालन हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाता है। ई–ऑफिस के प्रभावी संचालन हेतु सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के डिजीटल
हस्ताक्षर भी तैयार कर लिये गये हैं ।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:12:00
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List