नही रहे! बरिष्ट अधिवक्ता व ख़जनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्यामनारायन धर दुबे

वकील ही नही बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। उनका निधन अपूरणीय क्षति

नही रहे! बरिष्ट अधिवक्ता व ख़जनी के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्यामनारायन धर दुबे

जिला ब्युरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
 
 गोरखपुर : ख़जनी क्षेत्र सतुआभार निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम नारायण धर दूबे  पुत्र स्वर्गीय काली प्रसाद दुबे अब इस दुनिया मे नही रहे ,बुधवार के दोपहर में इनका निधन हो गया ।

स्यामनारायन दुबे पूर्व प्रमुख खजनी  व अधिवक्ता और नोटरी अधिकारी के रूप में उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक था। 86 वर्ष की आयु में उनका निधन एक युग के अंत जैसा है

।उनकी सादगी, ईमानदारी और न्याय के प्रति समर्पण हमेशा याद किया जाएगा। उनकी मुस्कान और मददगार स्वभाव ने उन्हें सभी का प्रिय बना दिया था। उन्होंने अपने ज्ञान और अनुभव से कई लोगों का मार्गदर्शन किया।

आज, एक ऐसे व्यक्ति को खो रहे हैं जो न केवल एक महान वकील ही नही बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। उनका निधन अपूरणीय क्षति है।उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले।

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel