खतरों भरा सफर -सिसेंडी बिजनौर मार्ग 

प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क अभियान को लगा दीमक

खतरों भरा सफर -सिसेंडी बिजनौर मार्ग 

राजकिशोर शुक्ला 
(विशेष संवाददाता)
 
लखनऊ 
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के दावे खोखले साबित हो रहे हैं । आए दिन खराब सड़कों के कारण लगातार रोड़ दुर्घटना की सम्भावना प्रबल होती जा रही है ।
 
उ०प्र०सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त करायें जाने के दावों के विपरीत राजधानी के व्यस्ततम सिसेंडी बिजनौर सड़क की दुर्दशा सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की पोल खोलती नज़र आ रही है।
 
सड़क पर बने गड्ढों की स्थिति को देखकर प्रायः यह भ्रम होता है कि सड़क पर गड्ढे हैं,या गड्ढों में सड़क।सिसेंडी क्षेत्र से राजधानी लखनऊ को जोड़ने वाली सड़क का 11 किमी हिस्सा बेहद ऊबड़-खाबड़ होने से सफर मुश्किलों भरा है। हल्की बरसात में ही सड़क में जगह-जगह छोटे छोटे तालाब नजर आने लगते हैं। सड़क की यह स्थिति पिछले लगभग एक साल से बनी हुई है। जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से कोढ़ में खाज वाली स्थिति बनती प्रतीत हो रही है।
 
ज्ञातव्य है कि भागू खेड़ा होते हुए किसान पथ तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रकों का आवागमन होने से प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। आये दिन गड्ढों के कारण कोई न कोई ट्रक के खराब होने से आवागमन बाधित होना रोज की बात हो चुकी है। राजधानी के दक्षिण क्षेत्र में आवागमन का मुख्य वाहक बनी सिसेंडी बिजनौर सड़क की मरम्मत/निर्माण कार्य कब होगा,यह भविष्य के गर्भ में समाहित है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel