महिला दिवस के अवसर पर बृजेंद्र दीप्ति गीता एजुकेशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

महिला दिवस के अवसर पर बृजेंद्र दीप्ति गीता एजुकेशन द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

नई दिल्ली। बृजेंद्र दीप्ति गीता एजुकेशन सोसायटी के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जवाहर पार्क स्थित एंजेलिक मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कवि सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के द्वारा नियुक्त आब्जर्वर जगदीश चंद्र की गरिमामयी उपस्थिति में नारी शक्ति सम्मान समारोह के शानदार एवं दिव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संगम विहार के विधायक चंदन चौधरी, खानपुर वार्ड की निगम पार्षद ममता यादव उपस्थित रही।
 
इस कवि सम्मेलन में अलग-अलग क्षेत्र के नामचीन हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय की गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ सरस्वती कुमारी,नवनीता उपाध्याय,रीता शर्मा एवं संगीत एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु समता मिश्रा,प्रीति गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल और पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया।
 
हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार द्वारा नामित कवयित्री पूजा श्रीवास्तव,गार्गी कौशिक,सीमा रंगा इंद्रा,उपेंद्र पांडेय एवं मदन लाल राज को सोसायटी के प्रेसिडेंट शिक्षाविद श्री प्रदीप कुमार दुबे जी एवं एंजेलिक मॉडर्न पब्लिक स्कूल की व्यवस्थापक गीता विष्ट द्वारा सभी महान विभूतियों को सम्मानित किया गया ।आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मिथिलेश प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया।संगम विहार के विधायक चंदन चौधरी द्वारा नारी शक्ति का सम्मान किया गया।
 
अन्य गणमान्य लोगों में ब्रज भूषण मिश्रा,अशोक उपाध्याय,रामपाल जी,अंकित शर्मा एवं अमृत मिथिलेश उपस्थिति रहे।प्रतिष्ठित एंजेलिक मॉडर्न स्कूल के प्रमोटर बृजेंद्र दीप्ति गीता एजुकेशन सोसायटी की प्रशासक गीता विष्ट द्वारा धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।बृजेंद्र दीप्ति गीता एजुकेशन सोसाइटी समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर ना सिर्फ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह कर रही है,बल्कि समाज में अपनी एक खास पहचान बनाई है।
 
सोसाइटी के प्रेसिडेंट समाज सुधारक प्रदीप दुबे जहां बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने का काम कर रहे हैं, वहीं समाज के अन्य क्षेत्रों में कमजोर वर्गों की सहायता तथा जन जागृति के लिए उनका अमूल योगदान मिल का पत्थर साबित हो रहा हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel