नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या की जताई आशंका
इटियाथोक गोंडा । नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या की जताई आशंका। इटियाथोक पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर खुर्द चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेली विश्रामपुर का है जहां नव विवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई ।
बेटी की लाश को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया जिसकी सूचना भवनियापुर खुर्द चौकी को दी गई मौके पर पहुंची भवनियापुर खुर्द चौकी की पुलिस , इटियाथोक पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है मृतका के पिता मोहर्रम अली ने बताया की दामाद मोहम्मद नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में जब थाना कोतवाली इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच पड़ताल की जा रही है।शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एस पी गोंडा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र घटना का खुलासा करने का दिशा निर्देश दिया।

Comment List