नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या की जताई आशंका

नवविवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या की जताई आशंका

इटियाथोक गोंडा । नवविवाहिता की गला रेत कर  निर्मम हत्या की गई  मृतका के पिता ने दामाद पर हत्या  की  जताई आशंका। इटियाथोक पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पूरा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर खुर्द चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरेली विश्रामपुर का है जहां नव विवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई ।

मृतका के पिता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी बेटी सकीना की शादी सूरदयालपुर जिला बलरामपुर के  मोहम्मद नसीम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से संपन्न कराई थी शादी के समय से ही बेटी व दामाद दोनों मेरे ही घर पर रह रहे थे मोहर्रम अली का कहना है कि बेटी व दामाद के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था कल शाम रविवार को बेटी व दामाद के बीच मोबाइल पर फोन पर बात करने को लेकर कुछ विवाद हुआ था उसके बाद शाम लगभग 7:30 बजे बेटी घर से गायब हो गई जब वह कुछ देर तक घर लौट कर वापस नहीं आई  तो ढूंढना शुरू किया घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ के नीचे बेटी का शव खून से लथपथ पडा हुआ मिला जहां पर धारदार हथियार से गला रेता हुआ था।

बेटी की लाश को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया जिसकी सूचना भवनियापुर खुर्द चौकी को दी गई मौके पर पहुंची भवनियापुर खुर्द चौकी की पुलिस , इटियाथोक पुलिस व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है मृतका के पिता मोहर्रम अली ने बताया की दामाद मोहम्मद नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस संबंध में जब थाना कोतवाली इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।जांच पड़ताल की जा रही है।शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। एस पी  गोंडा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को शीघ्र घटना का खुलासा करने का दिशा निर्देश दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel