कानपुर में मिडवाईवरी लीड केयर यूनिट (MLCU) का शुभारंभ: उत्तर प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा

कानपुर में मिडवाईवरी लीड केयर यूनिट (MLCU) का शुभारंभ: उत्तर प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा

कानपुर। कानपुर के एएचएम एवं डफरिन महिला अस्पताल में उत्तर प्रदेश के मिडवाइफ लीड केयर
यूनिट (MLCU) का शुभारंभ 8 मार्च 2025 को हुआ।  इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन डॉ. पिंकी जॉवेल (आईएस) (एमडी,एनएचएम) के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। 
 
इस अवसर पर जीएम,एमएच, एनएचएम डॉ. रवि प्रकाश दीक्षित, AD कानपुर डॉ. संजू अग्रवाल, एसआईसी एएचएम डफरिन डॉ. रुचि जैन, एवं हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. दरख्शा परवीन सहित जिला महिला अस्पताल (डीडब्ल्यू एच), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व्हाइट रिबोन एलाइंस इंडिया/ White Ribbon Alliance India / Centre for Catalyzing Change (WRAI), और JHIPEGO के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
 
एमएलसीयू की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षित मिडवाइव्स के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली प्रसव सेवाएँ प्रदान करना, सामान्य प्रसव को प्रोत्साहित करना और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। यह यूनिट सुनिश्चित करेगा कि प्रशिक्षित मिडवाइव्स महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए संपूर्ण देखभाल प्रदान कर सकें। इसके संचालन और प्रभावी कार्यान्वयन में C3/WRAI और झपाइगो ( JHIPEGO) का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उत्तर प्रदेश में प्रगति की दिशा में एक सशक्त पहल उत्तर प्रदेश, जो देश का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है, की यह नैतिक एवं प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि प्रत्येक गर्भवती महिला को सम्मानजनक एवं गुणवत्तायुक्त मातृत्व सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। 
 
इस दिशा में मिडवाइफरी लीड केयर यूनिट की स्थापना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस इकाई का संचालन प्रशिक्षित नर्स प्रैक्टिशनर इन मिडवाइफरी (NPMs) द्वारा किया जाएगा, जो मातृ स्वास्थ्य सेवा में नवीनतम वैज्ञानिक मानकों पर आधारित, सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण प्रसव सेवाएं उपलब्ध कराएंगी।
कानपुर में मिडवाईवरी लीड केयर यूनिट (MLCU) का शुभारंभ: उत्तर प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा
यह पहल मातृ देखभाल को अधिक सुलभ, महिला-केंद्रित एवं मानवतापरक बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में राज्य मिडवाइफरी प्रशिक्षण संस्थानों (SMTIs) माध्यम से मिडवाइफरी शिक्षा एवं प्रशिक्षण को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। हाल ही में राष्ट्रीय मिडवाइफरी प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया गया है, एवं शीघ्र ही SMTI कानपुर में नए नर्स प्रैक्टिशनर प्रशिक्षण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
 
यह प्रयास प्रदेश में मिडवाइफरी सेवाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा/उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का यह पहला यूनिट पूरी तरह भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है और कानपुर में संचालित होकर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ेगा। इससे गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल और सुरक्षित प्रसव का लाभ मिलेगा।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel