सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया मनमानी करने का आरोप

नगर पंचायत अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में कार्यो का सम्पादन व निस्तारण का आरोप

सभासदों ने चेयरमैन पर लगाया मनमानी करने का आरोप

बिना बोर्ड की स्वीकृति केे टेंडर निकालने का आरोप 

लालगंज (रायबरेली)। नगर पंचायत  के अलग अलग वार्डों के सभासदों ने  चैयरमैन पर मनमानी का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बोर्ड बैठक न कराने की शिकायत की है। चेयरमैन से बोर्ड बैठक कराने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में उनके कक्ष में किसी अन्य के बैठने और अध्यक्ष के कार्यो का सम्पादन व निस्तारण का आरोप लगाया है। लम्बे समय से नगर पंचायत की बोर्ड बैठक नहीं होने से सभासदों ने नाराजगी व्यक्त की। अधिनियम का हवाला देकर बैठक आयोजित करवाने की मांग की है।
 
जिला योजना समिति सदस्य व सभासद राघवेन्द्र सूर्यवंशी, दीपक कुमार मिश्रा, आलोक तिवारी, खुर्शीद आलम, शशिधर, रवीन्द्र सोनी, नसीम, राकेश, अतुल कुमार शर्मा, सीमा, नसरीन बेगम, सीमा देवी, कृष्णावती, अफसरी बानो ने नगर पंचायत कार्यालय को संयुक्तरूप से दिए गए पत्र में बताया कि कई महीनों से बोर्ड बैठक नही बुलाई गयी है। बैठक आयोजित न होने से नगर का विकास व सफाई कार्य प्रभावित हो रही है। कहा कि नगर पंचायत में अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में उनके कक्ष में बैठकर किसी अन्य के द्वारा अध्यक्ष के कार्यो का सम्पादन व निस्तारण किया जा रहा है। नगर पंचायत का संचालन में मनमानी की जा रही है।
 
बिना काम के ही ठेकेदारों का भुगतान किया जा रहा है। बिना बोर्ड की स्वीकृति केे टेंडर निकाले जा रहे हैं। जिनकी कोई भी जानकारी सभासदों को नहीं दी जाती। नगर की साफ-सफाई का बुरा हाल है। सभासदों ने उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में दिये गये प्राविधानों के अनुसार 15 दिवस के अन्दर बोर्ड बैठक आयोजित करवाने की मांग की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel