लोकबन्धु हास्पिटल में महिला दिवस पर लखनऊ पुलिस कमिशनरेट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

लोकबन्धु हास्पिटल में महिला दिवस पर लखनऊ पुलिस कमिशनरेट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

लखनऊ| लखनऊ कमिशनरेट पुलिस मित्र परिवार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को लोकबन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय कानपुर रोड लखनऊ में संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह रिटा0 आईपीएस एवं संथापक/मोटिवेटर जितेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 
इस रक्तदान शिविर में करीब 100 से अधिक रक्तदाताओं/नारी शक्तियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ।
 
लोकबन्धु चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ सरोज कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी उपस्थित रहें। मुख्य आकर्षण का केन्द्र लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के वरिष्ठ रक्तदाता श्री आर0एन0 बोस जो कि 64 वर्ष की आयु में रक्तदान किये, और आज उनका  112 वां रक्तदान हुआ  और ये 127 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। जो समाज के लिए प्रेरणास्तोत्र है।
 
इस अवसर पर लखनऊ पुलिस मित्र परिवार की वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर सुश्री ज्योति खरे (सिविल डिफेन्स लखनऊ ), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूतन वर्मा (UPP), वरिष्ठ कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह,  कोऑर्डिनेटर प्रशान्त शुक्ला, फाउण्डर मेंबर अनिल कुमार, सिविल डिफेन्स के सहायक  उपनियंत्रक मनोज कुमार वर्मा,  प्रशांत तिवारी UPSDRF, अज़हर  ज़माल सिद्धिकी, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे ।
 
कैंप की शुरुआत  महिला रक्त वीरांगनाओ ने  की  जिसमे श्रीमती  सुधा टंडन सिविल डिफेन्स लखनऊ, श्रीमती शैल वर्मा और श्रीमती नूतन वर्मा UP पुलिस आदि रहे लोकबंधु अस्पताल के रक्तकोश विभाग के प्रभारी डॉ पीसी तिवारी एवम एस पी उपाध्याय जी,आर के पाण्डेय आदि ने सहयोग किया ।अंत में डॉ त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा समाज के और लोग भी रक्त दान के इस महाअभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel