ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश 

जिला कार्यक्रम अधिकारी व अधिशासी अभियंता जांच अधिकारी नामित 

ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश 

निगोही शाहजहांपुर/जनपद के विकासखंड निगोही की ग्राम पंचायत ककरौआ , में कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत मिलने के बाद जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के आदेश जारी किए हैं भ्रष्टाचारों की जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को जांच अधिकारी नामित किया गया है जिला अधिकारी से ककरौआ निवासी विनोद कुमार पुत्र जेबलाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में बगैर विकास कार्यक्रम धन का गवन किया गया है। 
 
साथ ही आरोप था कि ग्राम पंचायत में 2022 के दौरान ग्राम प्रधान ने अंबेडकर पर का निर्माण हेतु 9 लाख से अधिक धन निकाल लिया जिसका सही उपयोग नहीं किया गया है साथ ही विनोद कुमार का आरोप है ग्राम पंचायत में ग्राम निधि से कोई कार्य नहीं कराया गया है और ग्राम पंचायत के पात्र लोगों को छोड़कर अपात्रों को शौचालय एवं आवास आवंटित किए गए हैं फिलहाल इस मामले में अब जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर बिंदु बार जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel