नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है पिंटू महरा, हत्या समेत कई संगीन मुकदमों में जा चुका है जेल।
On
प्रयागराज। महाकुंभ मेले के दौरान अरैल के जिस पिंटू महरा ने अपने परिवारवालों संग मिलकर 30 करोड़ रुपये कमाए, वह नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। 2009 में अरैल में हुए जघन्य दोहरे हत्याकांड का भी वह आरोपी है। उसके दो भाई व पिता भी थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे हैं।
पिंटू अरैल निवासी बच्चा महरा का तीसरे नंबर का बेटा है। उसके पिता बच्चा पर कई मुकदमे दर्ज थे और जेल में निरुद्ध रहते हुए इलाज के दौरान उसकी मौत हुई थी। उसका बड़े भाई आनंद महरा का भी आपराधिक रिकॉर्ड था और कई साल पहले दो अन्य लोगों समेत उसकी यमुना नदी के बीच नाव में हत्या कर दी गई थी। पिंटू से बड़ा अरविंद महरा भी नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर पिंटू महरा का बड़ा भाई आनंद महरा भी कुख्यात अपराधी था, जिसकी यमुना नदी के बीच नाव में हत्या कर दी गई थी।
दूसरा भाई अरविंद महरा भी नैनी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस परिवार पर हत्या, लूट, रंगदारी, बमबाजी और गोलीबारी जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। पिंटू पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, बलवा, बमबाजी-फायरिंग समेत अन्य संगीन धाराओं के मुकदमे शामिल हैं। 2009 में नैनी के लोकपुर में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में भी वह अपने भाई अरविंद व परिवार के दो अन्य युवकों समेत नामजद हुआ और गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया। इसमें अनिरुद्ध उर्फ बर्रू निषाद व उसके छोटे बेटे छगन निषाद को रास्ते में रोककर दो गाड़ियों से आए हमलावरों ने बम-गोलियाें से भून दिया था।
इसके बाद 2017 में हत्या के एक और मुकदमे में पिंटू नामजद हुआ। बर्रू हत्याकांड का वादी उसके बेटे गगन निषाद पर 2017 में बम-गोलियाें से हमला हुआ। इसमें कुल तीन लोग जख्मी हुए जिनमें से एक की मौत हो गई थी। 28 अगस्त 2022 को उसके खिलाफ दारागंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज हुआ। आरोप लगा कि सोनभद्र जेल में रहने के दौरान उसने बर्रू निषाद के परिवार को धमकाकर गवाही अपने पक्ष में करा ली थी। मामले की शिकायत जिला जज को भेजी गई थी। इसके साथ एक ऑडियो भी भेजा गया था।
पिंटू महरा समेत आठ लोगों पर महाकुंभ के दौरान नाविक से रंगदारी मांगने समेत अन्य आराेपों में 11 फरवरी को मेला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। अरैल निवासी नाविक शनि निषाद ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके भाई पिंटू निषाद को मारपीट कर घायल कर दिया। धमकाया कि नाव चलाना है तो सभी को पांच-पांच हजार रुपये देने होंगे। वरना जान से मारकर फेंक दिए जाओगे। आरोप यह भी है कि इससे पहले भी आरोपी दोनों भाइयों से आठ हजार रुपये छीन चुके थे।
नैनी में महरा व गंजिया परिवार की अदावत लंबे समय से चली आ रही है। इसमें कई जानें जा चुकी हैं। इसमें महरा परिवार पर हमले हुए तो पप्पू गंजिया को भी जान से मारने की कोशिशें हुईं। आनंद की हत्या में पप्पू गंजिया का नाम आया तो कई साल पहले गऊघाट में चौतरफा घेरकर पप्पू पर बम-गोलियाें से हमला किया गया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। उधर बर्रू निषाद की हत्या के बाद उसके बेटे गगन से भी महरा परिवार की रंजिश चल रही है।
महाकुंभ में नाव चलवाकर 30 करोड़ रुपए कमाने वाले परिवार का जिक्र सीएम योगी ने विधानसभा में किया था। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने सीएम योगी और उनके सिस्टम पर करारा तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत्र ने एक पोस्ट के जरिए नाविक और उसके भाइयों पर सवाल खड़े किए हैं।सुप्रिया श्रीनेत्र ने लिखा, योगी जी, अपने सूचना सलाहकारों को बर्खास्त कीजिए. सोचिए भला, आपसे एक कुख्यात अपराधी का सदन में इतना महिमा मंडन करवा डाला? हद है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:25:31
Kal Ka Mausam: देशभर में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। उत्तर भारत में जहां शीत लहर और घने कोहरे...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List