खेत में पानी लगाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

खेत में पानी लगाने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी का पुरवा मजरे ऐहार गांव में मंगलवार की शाम खेत में पानी लगाने के दौरान हुई मारपीट में मारे गए युवक के परिवारीजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत कुल चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने इनमें से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। गांव निवासी अमित पाल पुत्र दिनेश पाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार की शाम करीब 8 बजे वह अपने पारिवारिक चाचा सर्वेश पाल पुत्र सूरजबली व रतीपाल पुत्र निर्भयपाल के साथ खेत में पानी लगा रहे थे।
 
तभी डकौली गांव का रहने वाला प्रदीप पासवान उर्फ चौधरी पुत्र किशन कुमार, पूरे प्राण सिंह मजरे ऐहार निवासी अजीत वर्मा व दो अज्ञात लोग आकर पुरानी बात की कहा सुनी को लेकर गालियां देने लगे, एतराज करने पर आरोपियों ने कुल्हाड़ी और फरसे से उन पर हमला बोल दिया। गंभीर चोट लगने के कारण उसका चाचा सर्वेश वहीं पर गिर पड़ा। शोर गुल मचाने पर जब गांव के लोग दौड़े तो आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकले। घायल अवस्था में सर्वेश को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो नामजद सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की धड़पकड़ का प्रयास कर रही है।
 
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली पहुंचे मृतक के परिजन
हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने को लेकर बुधवार की सुबह मृतक सर्वेश पाल के परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझकर घर भेज दिया। पीड़ितों की मांग थी कि हत्या आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाए। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि हमले के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। हड़बड़ी में पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने दो नामजद व दो अज्ञात व्यक्तियों समेत महज चार लोगों का ही नाम दिया। प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बताया कि हत्या के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
IMG-20250305-WA0525
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव हाइवे पर रख कर किया प्रदर्शन
 कोतवाली क्षेत्र के पूरे अजबी गांव में हुई युवक सर्वेश पाल की हत्या के मामले में बुधवार की देर शाम को मृतक के परिवारीजनों ने शव को बाल्हेमऊ गांव के निकट हाईवे पर रख कर जाम कर दिया। इससे करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस परिवारीजनों और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन इस पर भी वे नहीं माने। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई और मृतक आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
 
परिजन मुख्य आरोपी के गिरफ्तार न किए जाने से नाराज थे। बुधवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस प्रशासन ने शव को मृतक के पारिवारिक जनों को सौंप दिया इसके बाद परिवरीजन शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए जहां आश्वासन के बाद वह शव लेकर घर लौट आए लेकिन देर शाम को एक बार फिर परिजन उचित आश्वासन के न मिलने से दोबारा आक्रोशित हो गए। शव को लाकर बाल्हेमऊ नहर पुलिया के पास हाईवे पर रख कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम डलमऊ रजितराम गुप्ता,नायब तहसीलदार विरेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस बल ने लोगों को शांत करने का प्रयास कड़ी मशक्कत के बाद किसी प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क से बाहर किया जब मामला शांत हुआ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel